Weather Updates: देश में पहाड़ों से लेकर मैदान तक इन दिनों मौसम का मिजाज कुछ सर्द हो चला है. कहीं-कहीं तो कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लेकिन इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बड़ी चेतावनी जारी की गई है. जी हां ये चेतावनी लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर देगी. देश के कई हिस्सों में मौसम बिगड़ने वाला है. यही कारण हैं कि लोगों को जब तक आवश्यक न हो तब तक बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.
मौसम का बिगड़ेगा मिजाज
देश के कई हिस्सों में मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किए गए हैं. इन इलाकों में लोगों को घरों से बाहर तब तक न निकलने की सलाह दी गई है जब तक जरूरी न हो. इसमें मैदान से लेकर पहाड़ तक हर तरफ तबाही की चेतावनी है.
सर्दी का सितम बढ़ाएगा मुश्किल
उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में आने वाले पांच दिन हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने के आसार हैं. इसको लेकर आईएमडी की ओर से बड़ा अलर्ट भी जारी किया गया है. खास तौर पर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली औऱ आस-पास के इलाकों में भी तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी.
पहाड़ों पर हिमपात का अलर्ट
पहाड़ी राज्यों में भी हिमपात का असर देखने को मिलेगा. सिर्फ हिमाचल प्रदेश के ही 12 जिलों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के भी 20 से ज्यादा जिलों में जोरदार बर्फबारी लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है.
इन राज्यों में बारिश के आसार
देश के दक्षिण इलाके भी इन दिनों बारिश के सितम से जूझ रहे हैं. एक बार फिर आईएमडी की ओर से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के कोस्टल इलाके, कर्नाटक से लेकर केरल तक कई शहरों में अच्छी और मध्यम बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है.
मौसम के बिगड़ते मिजाज की वजह से देश के कई इलाकों में लॉकडाउन जैसे हालात बन रहे हैं. क्योंकि इन इलाकों में बारिश से लेकर बर्फबारी और कोहरे की वजह से लोगों के जब तक बहुत ज्यादा आवश्यक न हो घरों से निकलने की हिदायत दी गई है. कुछ जगहों पर स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है.