/newsnation/media/media_files/2025/01/29/xzSxx2eRAjIMZKKfhkjj.jpg)
Weather Updates: देशभर के कई इलाकों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. कई जगहों पर बर्फीली हवाओं ने डेरा जमा लिया है तो कई जगहों पर जोरदार बारिश से लोगों का घरों से निकलना दुभर हो गया है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से एक बड़ी चेतावनी भी जारी कर दी गई है. जब तक जरूरी न हो लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी गई है.
आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
देश के कई राज्यों में अब मौसम की चाल सर्द हो चली है. पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में जोरदार बार ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया है. पहाड़ों पर जहां बर्फबारी हो रही है वहीं मैदानी इलाकों मे शीतलहर का प्रकोप है.
मौसम विभाग की ओर से उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में आने वाले पांच दिन शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब से लेकर दिल्ली-एनसीआर में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
5 डिग्री से नीचे लुढ़केगा पारा
दिल्लीएनसीआर के लिए बड़ी चेतावनी जारी की गई है. यहां पर तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरने के आसार बने हुए हैं. यही वजह है कि लोगों को जबतक जरूरी न हो घरों में ही रहने को कहा गया है. यहां पर कुछ हिस्सों में हल्की बारिश पड़ने का भी पूर्वानुमान है. बता दें कि बीती रात यानी 10 दिसंबर की रात दिल्ली कई इलाकों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में दो और डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किल
पहाड़ी राज्यों जैसे हिमालच प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में इन दिनों जोरदार बर्फबारी हो रही है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की वजह से यातायात भी प्रभावित हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद हो गए हैं जिस पर बर्फ हटाने का काम तेजी से चल रहा है.
सैलानियों के लिए ये मौसम काफी बेहतर है, लेकिन स्थानीय लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. गुलमर्ग से लेकर शिमला, कुल्लू औऱ मनाली तक हर जगह पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर ढंकी हुई है.
पहाड़ी इलाकों पर स्कूलों-कॉलेज की छुट्टियां घोषित कर दी गई है. वहीं कुछ दफ्तरों में भी तो काम भी घरों से ही करने के निर्देश दे दिए गए हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा गिरावट दर्ज की जाएगी.