Weather Update: देश के इन राज्यों में बदला मौसम का मिजाज, जानें आपके यहां कैसा है हाल

कुदरत ने फिर एक और बार बड़ा इशारा दिया है. दरअसल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से देश के कई इलाकों में मौसम के मिजाज बदलने की चेतावनी जारी की गई है.

कुदरत ने फिर एक और बार बड़ा इशारा दिया है. दरअसल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से देश के कई इलाकों में मौसम के मिजाज बदलने की चेतावनी जारी की गई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Weather Update Today 14 November

Weather Updates: दरअसल देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज तेजी से करवट ले रहा है. इस करवट के चलते लोगों की परेशानियां बढ़ रही हैं. कहीं जानलेवा बीमारियों ने पैर पसार लिए हैं तो कहीं कुदरत की मार ही लोगों की जान की दुश्मन बन गई है. अब लोगों को कई इलाकों में जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. दरअसल सर्दियों की शुरुआत हो गई है औऱ इसके साथ ही मौसम का अलग रूप देखने को मिल रहा है. 

Advertisment

भारी बारिश को लेकर जारी हुआ अलर्ट

देश के कुछ इलाके इन दिनों घने कोहरे और धुंध का शिकार हैं. लेकिन कुछ हिस्सों में अब भी बारिश की गतिविधियां सक्रिया हैं. यही नहीं दक्षिण राज्यों में तो इन दिनों भारी बारिश ने जन जीवन को पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया है. 

इन इलाकों में करवट लेगा मौसम

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ घंटों में उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में मौसम करवट लेता दिखाई देगा. इसमें पंजाब, पश्चिमी राजस्थान के साथ-साथ राजधानी दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रमुख रूप से शामिल हैं. यहां घना कोहला लोगों की मुश्किल बढ़ा सकता है. ऐसे में लोगों देर रात या अल सुबह जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. 

इन क्षेत्रों में बारिश बढ़ाएगी मुश्किल

आईएमडी की मानें तो देश के दक्षिण राज्य तमिलनाडु में अब भी बारिश का कहर लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. यहां पर 19 नवंबर तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने के आसार हैं. बता दें कि हाल में सिकाली और कोलाईडैम में भारी बारिश का असर देखने को मिला था. 

वहीं आंध्र प्रदेश से लेकर कर्नाटक तक 18 नवंबर को अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है. ऐसे में लोगों के साथ-साथ मछुआरों को भी समुद्र तट पर न जाने की सलाह दी गई है. 

स्कूलों के साथ-दफ्तरों की छुट्टी

मौसम के बदलते मिजाज के बची स्कूलों-कॉलेजों और यहां तक कि ऑफिसों में भी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. कुछ कंपनियों ने जरूरी काम के लिए वर्क फ्रॉम होम कर्मचारियों को दिया है. 

imd alert lockdown weather report Weather Updates utility todays weather forecast utility news utility news in hindi Utility News Latest News Latest Utility News latest utility news today IMD Alert For Rain utility breaking news IMD Alert rainfall all India weather updates Latest Utility
      
Advertisment