Weather Update: देश के इन इलाकों में बदली मौसम की चाल, आईएमडी ने जारी की चेतावनी

देश के कई राज्य इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. लेकिन इस बीच आईएमडी की ओर से एक बड़ा आसमानी आफत का अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट के बाद लॉकाडउन जैसे हालात बन रहे हैं.

देश के कई राज्य इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. लेकिन इस बीच आईएमडी की ओर से एक बड़ा आसमानी आफत का अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट के बाद लॉकाडउन जैसे हालात बन रहे हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Weather Update Lockdown Alert by IMd

Weather Update: बीते कुछ दिनों में मौसम ने अपनी चाल में खासा बदलाव किया है. इस बदलाव के साथ ही कई राज्यों में लगातार परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. इन सबके बीच एक बड़ी चेतावनी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी कर दी गई है. दरअसल देश के 40 से ज्यादा शहरों में कोल्ड अटैक का खतरा बढ़ रहा है. कोरोना महामारी के दौरान जिस तरह लोगों को एक वायरस की वजह से घरों में कैद होकर रहना पड़ा था. उसी तरह का लॉकडाउन एक बार फिर मौसम की मार की वजह से झेलना पड़ सकता है. 

Advertisment

कहीं ऑरेंज तो कहीं रेड अलर्ट

आईएमडी की ओर से कहीं ऑरेंज तो कहीं मौसम का रेड अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल पहाड़ी इलाकों जैसे कुफरी, कुल्लू, मनाली जैसे क्षेत्रों में बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि इसी तरह जम्मू-कश्मीर में भी मौसम की मार लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. गुलमर्ग से लेकर बारामुला और कुलगाम जैसे इलाकों में अच्छी बर्फबारी और हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं. यहां पर तापमान माइनस 5 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है. 

बद्री विशाल से लेकर कई क्षेत्रों में ढंकी बर्फ की सफेद चादर

उत्तराखंड में भी देर से ही सही मौसम ने अंगडाई ले ली है. देवभूमि के कई इलाकों में इन दिनों अच्छी बर्फबारी हो रही है. बद्री विशाल से लेकर कई इलाकों में चारों तरफ बर्फ की सफेद चादरें दिखाई दे रही हैं. वहीं मैदानी इलाकों में भी कोल्ड वेव ने लोगों को घरों में ही कैद कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक जब तक जरूरी न हो घरों ने लोगों को निकलने की सलाह नहीं दी गई है. 

इन इलाकों में शीतलहर की चेतावनी

देश के कई इलाके आने वाले कुछ दिन शीतलहर यानी कोल्ड वेव की चपेट में रहेंगे. उत्तर भारत से जुड़े इन इलाकों में हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिले, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब प्रमुख रूप से शामिल हैं. इसके अलावा बिहार और झारखंड में भी आने वाले दिनों में अच्छी ठंड पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. 

123 साल में सबसे ज्यादा गर्म रहा 2024

दूसरी तरफ मौसम विभाग की ओर से 2024 को सबसे गर्म वर्ष बताया गया है. खासतौर पर बीते 123 वर्ष में ये सबसे गर्म दिन रहा है. 1901 से 2020 के बीच सभी वर्षों में 0.65 डिग्री सेल्सियस 2024 में ज्यादा था. वहीं वार्षिक औसत तापमान की बात की जाए तो यह 0.11 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया है. 

imd alert lockdown Weather News Weather Updates utility Todays Weather Report Latest Utility News latest utility news today utility breaking news utility latest news utility hindi news Latest Utility
      
Advertisment