Weather Update Today: मौसम का बदल रहा मिजाज, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

देखते ही देखते देश के एक दो नहीं बल्कि 21 शहरों को लेकर बड़ी चेतावनी जारी कर दी गई है. बदलते मौसम के मिजाज की वजह से कई इलाकों में जोरदार बारिश और कड़ाके की ठंड के आसार हैं.

देखते ही देखते देश के एक दो नहीं बल्कि 21 शहरों को लेकर बड़ी चेतावनी जारी कर दी गई है. बदलते मौसम के मिजाज की वजह से कई इलाकों में जोरदार बारिश और कड़ाके की ठंड के आसार हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Weather Report

Weather Update: देशभर के एक दो नहीं बल्कि 21 से ज्यादा शहरों में मौसम की चाल बदल रही है. मौसम की बदलती चाल को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से ताजा अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग ने कई इलाकों में बारिश तो कहीं बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. यही नहीं कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा भी लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. 

Advertisment

आईएमडी ने जारी किया सबसे बड़ा अलर्ट

मौसम की जानकारी देने वाली संस्था आईएमडी की ओर से एक बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत लोगों को घरों से तब तक बाहर न निकलने की सलाह दी गई है जब तक जरूरी नहीं न हो. दरअसल चक्रवाती तूफान फेंगल ने देश के दक्षिण राज्यों में तबाही मचा दी है. केरल के 5 जिलों समेत कुल 21 से ज्यादा शहरों में इसका असर देखने को मिल रहा है. 

स्कूल-कॉलेज बंद, ट्रेनें कैंसिल

आईएमडी की चेतावनी के बाद इन जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही रेलवे की ओर से कदम उठाए गए हैं. रेलवे ने ट्रेनों के संचालन को लेकर अपडेट जारी किया है. कई ट्रेनें कैंसिल तो कुछ के रूट बदल दिए गए हैं. 

इन राज्यों में चेतावनी की गई जारी

मौसम विभाग की ओर से न सिर्फ केरल बल्कि पांच राज्यों के लिए चेतावनी जारी की गई है. इसमें केरल के पांच शहर वायनाड, कोझीकोड, कासरगोड और कन्नूर प्रमुख रूप से शामिल हैं. इसके अलावा मंगलवार को तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों में ऑरेंज के साथ रेड अलर्ट जारी किया गया है. 

मछुआरों को समुद्र तट पर न जाने की सलाह

मछुआरों को भी चक्रवाती तूफान फेंगल के चलेत समुद्र तट पर न जाने की सलाह दी गई है. वहीं तटीय इलाकों पर रह रहे लोगों को भी विस्थापित कर दिया गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात कर दी गई हैं. 

imd alert lockdown utility news in hindi weather report Weather Updates utility today weather news Rainfall Alert todays weather forecast Latest Utility News latest utility news today today weather news in hindi utility breaking news Latest Utility
      
Advertisment