New Update
/newsnation/media/media_files/mz9bhza1KbBpbE8UHZU3.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Weather Update: इस बार मॉनसून की चाल किसी के समझ ही नहीं आ रही है. सितंबर का आधा महीना निकल चुका है और देश के कई इलाकों में अब भी झमाझम बारिश का दौर जारी है. मैदान से लेकर पहाड़ तक कई जिलों में आसमानी आफत ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इस परेशानी की वजह से जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. लेकिन इन सबके बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. जी हां भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से आने वाले 48 घंटों तक देश के 6 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
देश में इन दिनों मॉनसून की बिदाई का वक्त बताया जा रहा है. लेकिन इस बिदाई से पहले ही मॉनसून ने लोगों के लिए ऐसी परेशानी खड़ी की है आप सोच भी नहीं सकते हैं. कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है. इसके तहत एक दो नहीं बल्कि 50 जिलों औऱ 6 राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है.
यह भी पढ़ें - लो.. भैया हो गई किसानों की चांदी, सरकार ने कर दी ये बड़ी घोषणा, मिलेगी 90% सब्सिडी!
भारी बारिश के अलर्ट के चलते प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. एसडीआरएफ से लेकर एनडीआरएफ की कई टीमें इन राज्यों में स्थिति के हिसाब से तैनात की गई हैं. वहीं लोगों को जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलने की भी हिदायत दे दी गई है. लोगों के कहा गया है कि घर में जरूरी सामान स्टोर कर लें. क्योंकि कुछ दिन भारी बारीश के चलते आवगमन अवरुद्ध हो सकता है.
मौसम के जानकारों की मानें तो मॉनसून का यह मिजाज बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे निम्म दबाव के क्षेत्र की वजह से है. यही कारण हैं कि मैदान से लेकर पहाड़ तक हर जगह जोरदार बारिश हो रही है.
मानसून की रफ्तार अब उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रही है. माना जा रहा है कि अगले 24 से 48 घंटे में यह कमजोर पड़ सकता है. लेकिन तब तक कई राज्यों में मूसलाधार बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक जिन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है उनमें पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश प्रमुख रूप से शामिल है. इन्हीं राज्यों के 50 जिलों में अच्छी बारिश के संकेत हैं. कुछ राज्यों में 16 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो कुछ इलाकों में आने वाले दिनों के लिए रेड अलर्ट भी जारी है.
यह भी पढ़ें - खुशखबरी: दिवाली से पहले 50 लाख कर्मचारियों की आई मौज, अब खाते में क्रेडिट होंगे 96,0000 रुपए ज्यादा!
बता दें कि पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इनमें सिक्किम, असम, मिजोरम प्रमुख रूप से शामिल है. यहां पर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.