Weather Update Today: देश के कई इलाकों में करवट ले रहा मौसम, जानें अपने इलाके का हाल

देश के कई इलाकों में लगातार मौसम की चाल बदल रही है. पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक हर जगह वेदर करवट ले रहा है. इस बीच आईएमडी ने एक और चेतावनी जारी की है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
IMD Alert November 22

Weather Update: देशभर में मौसम लगातार अंगड़ाई ले रहा है. कुछ क्षेत्रों में तो लोगों के लिए घरों से निकलना ही मुश्किल हो गया है. प्रशासन की ओर से भी बड़ी चेतावनी जारी कर दी गई है. इसके तहत लोगों से जब तक जरूरी नहीं हो तब तक बाहर न निकलने की सलाह जारी कर दी गई है. दरअसल कई हिस्सों में इन दिनों भार बारिश और बर्फबारी ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषित हवा ने लोगों को बीमार कर दिया है. सांसों पर भी संकट मंडरा रहा है.  लोगों को घरों में आने वाले कुछ दिनों के लिए जरूरी सामान स्टोर करने की हिदायत दी गई है. 

Advertisment

आईएमडी का जारी हुआ अलर्ट

आईएमडी ने देश के दक्षिण राज्यों में अच्छी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. कहीं रेड तो कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आंध्र प्रदेश से लेकर केरल, तमिलनाडु के कई जिले और कर्नाटक के तटीय इलाके प्रमुख रूप से शामिल हैं. 

पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर

पहाड़ों न बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. उत्तराखंड के ऊंचाई वाले स्थानों पर जोरदार बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में अच्छी बारिश के साथ हिमपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है. जम्मू-कश्मीर में भी बर्फबारी के बाद सैलानियों का तांता लगना शुरू हो गया है. हालांकि कई जगहों पर मौसम खराब होने की वजह से लोगों को फिलहाल होटलों में ही कैद होकर रहना पड़ रहा है. 

घाटी में शून्य से नीचे पहुंचा पारा

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिली है. घाटी में पारा शून्य से नीचे यानी माइनस में पहुंच गया है. आनेवाले दिनों में माना जा रहा है कि माइनस 2 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है. 

उत्तर भारत में घना कोहरा करेगा परेशान

उत्तर भारत के ज्यादा राज्यों में आने वाले दिनों में जोरदार ठंड पड़ने का पूर्वानुमान है. राजस्थान, हरियाणा, पंजाब से लेकर दिल्ली और इससे सटे इलाकों में भी घना कोहरा या धुंध लोगों की दिक्कतें बढ़ा सकता है. इससे रेल, हवाई यातायात भी प्रभावित होने के आसार हैं. 

दिल्ली-एनसीआर में भी बदलेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में वायु प्रदूषण ने ही लोगों को घरों में कैद कर दिया है. स्कूल-कॉलेज बंद होने के साथ-साथ कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घरों से ही काम करने का निर्देश दिया है. यही नहीं सरकार और प्रशासन की ओऱ से ऑफिस टाइमिंग में बदलाव किए गए हैं. ग्रैप-4 लागू होने की वजह से लोगों को आने वाले कुछ दिनों तक घर में जरूरी सामान रखने की सलाह दी गई है. 

latest utility news today Weather Updates utility trending utility news utility breking news imd alert Latest Utility Weather Forecast Delhi Lockdown News lockdown Latest Utility News Lockdown News Today weather report utility latest news
      
Advertisment