/newsnation/media/media_files/2024/12/21/Epy9sIBFhYgqLeNgeFJz.jpg)
Weather Update: जैसे-जैसे दिसंबर का महीना आगे बढ़ रहा है, साल खत्म होने की कगार पर पहुंच रहा है. लेकिन इन सबके बीच जो सबसे बड़ी चिंता का विषय है वह यह कि आसमानी आफत बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से देश के 8 राज्य और 25 से ज्यादा शहरों में तबाही का अलर्ट जारी किया है. दरअसल ये तबाही मौसम की मार को लेकर है. कई इलाकों में भारी बर्फबारी और कड़ाके की ठंड को लेकर है. यही वजह है कि कोरोना महामारी की तरह लोगों को जब तक बहुत जरूरी न हो घरों से न निकलने की सलाह दी गई है. खासकर उन क्षेत्रों में जहां मौसम की मार मुश्किल बढ़ा सकती है. यही कारण है कि यहां लॉकडाउन जैसे हालात बने हुए हैं.
इन इलाकों को लेकर जारी हुआ अलर्ट
देशभर में कई पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक कई राज्यों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. इन राज्यों के ज्यादा शहर मौसम की बदलती चाल के जाल में फंस रहे हैं. कई जोरदार हिमपात ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है तो कहीं बारिश और तो कहीं धुंध और घने कोहरे की वजह से लोग घरों में कैद हैं.
कहां बर्फबारी बढ़ाएगी मुश्किल
आप भी विंटर वेकेशन में पहाड़ों की सैर करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह बहुत जरूरी खबर है. क्योंकि पहाड़ी राज्यों में अब स्नोफॉल लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. जम्मू-कश्मीर के 7 जिलों और हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में आने वाले आठ दिन अच्छी बर्फबारी और हल्की बारिश की आशंका जताई गई है. ऐसे में सैलानियों को भी मौसम का मिजाज देखकर ही वहां जाने की सलाह है.
इसी तरह देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड में भी बर्फबारी का पूर्वानुमान है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अच्छा हिमपात हो सकता है. हालांकि इस बार इस राज्य में मौसम की बेरुखी देखने को मिली है. उम्मीद के मुताबिक बर्फबारी अब तक दर्ज नहीं की गई है.
दक्षिण राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान
देश के दक्षिण इलाकों में अब भी बारिश ने डेरा जमाया हुआ है. आंध्र प्रदेश के कोस्टल इलाके हों या फिर केरल, तमिलनाडु के साथ-साथ कर्नाटक के तटीय क्षेत्र इन स्थानों पर अच्छी बारिश के संकेत आईएमडी की ओर से दिए गए हैं. वहीं कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड
उत्तर भारत के ज्यादा हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान है. खास तौर पर यूपी, पश्चिम राजस्थान से लेकर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. इसको लेकर कहीं-कहीं ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं बिहार और झारखंड में भी कोल्ड वेव का प्रकोप बढ़ने का पूर्वानुमान है. ऐसे में लोगों से जब तक आवश्यक न हो तब तक बाहर न निकलने की हिदायत है.