Weather Update: देश में इन दिनों मौसम की चाल काफी बदली हुई नजर आ रही है. कई जगहों पर हाड़ कंपाने देने वाली ठंड पड़ रही है औऱ कई जगहों पर बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से एक बड़ी चेतावनी जारी की गई है. दरअसल लोगों को जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक कई राज्यों में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है.
आईएमडी का बड़ा अलर्ट जारी
आईएमडी की ओर से एक बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत देश के पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के करीब 25 से ज्यादा जिलों में आने वाले हफ्ते अच्छी बर्फबारी की संभावना है. ऐसे में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान माइनस 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने के आसार हैं.
शीतलहर का अटैक
मौसम विभाग के मुताबिक देश के उत्तर भारत इलाकों में शीतलहर का अटैक लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. राजस्थान से लेकर दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब के ज्यादातर इलाकों में आने वाले तीन से चार दिन जोरदार ठंड पड़ने का पूर्वानुमान है. वहीं 4 से 5 जनवरी को सर्दी के बढ़ने का अनुमान लगाया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 10 से 12 डिग्री के आस-पास पहुंच सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं.
बारिश बढ़ा सकती है परेशानी
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमैटवेदर के मुताबिक 5 से 6 जनवरी के बीच कई इलाकों में बारिश के भी आसार हैं .कुछ दिन ठंडी और शुष्क हवाएं चलेंगी और इसके बाद पहाड़ी और कुछ मैदानी इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं.
यही वजह है कि इस बिगड़ने मौसम की वजह से लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी गई है. ऐसे में लोगों को जब तक बहुत जरूरी न हो घरों ने न निकलने को कहा गया है. दरअसल कोरोना महामारी के दौरान जिस तरह लॉकडाउन के साथ लोग घरों से नहीं निकलते थे उसी तर्ज पर यहां पर इस तरह का फैसला लिया गया है.