IMD ने जारी कर दिया अलर्ट, इन इलाकों में स्कूल-कॉलेज और ऑफिस सब बंद

एक बार फिर प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखा रही है. कोरोना महामारी की वक्त लगे लॉकडाउन जैसे हालात बन रहे हैं. प्रशासन की ओर से भी बड़ा ऐलान कर दिया गया है.

एक बार फिर प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखा रही है. कोरोना महामारी की वक्त लगे लॉकडाउन जैसे हालात बन रहे हैं. प्रशासन की ओर से भी बड़ा ऐलान कर दिया गया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Mausam Update IMD Alert

Weather Udpates:  एक और खतरा फिर मंडरा रहा है. जिस तरह दुनियाभर में एक वायरस ने खलबली मचा दी थी, उसी तरह अब कुदरत का कहर लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से एक बड़ी चेतावनी जारी कर दी गई है. इसमें बताया गया है कि आने वाले कुछ घंटों में कई क्षेत्रो में जोरदार बारिश और बर्फबारी मुश्किल बढ़ा सकती हैं. 

Advertisment

छाएगा घनघोर अंधेर, दूर-दूर तक कुछ नहीं दिखेगा

मौसम विभाग की मानें मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. इस मिजाज के बदलने से कई राज्यों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट के साथ ही लोगों को घर में तब तक रहने की सलाह दी गई है जब तक कि कोई जरूरी काम न हो. 

घरों में स्टोर कर लें अगले कुछ दिन का राशन

दरअसल मौसम के इस बदलते मिजाज की वजह से भी लोगों को घरों में रहना पड़ेगा. इसलिए प्रशासन की ओर से भी घरों में आने वाले कुछ दिनों से राशन जैसे जरूरी सामान भरने का अलर्ट जारी किया गया है. 

प्रशासन ने बंद का कर दिया ऐलान

प्रशासन की ओर से देश के दक्षिण राज्य तमिलनाडु में भी बड़ा ऐलान कर दिया गया है. यहां पर कई इलाकों बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. यही वजह है कि स्कूलों-कॉलेजों से लेकर ऑफिसों में भी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. कुश प्राइवेट कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम भी दिया गया है. 

उत्तर भारत में पड़ेगा कड़ाके की ठंड

उत्तर भारत को लेकर भी आईएमडी ने बड़ी चेतावनी जारी की है. यहां के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाएगा. इसके साथ ही तापमान भी लुढ़केगा. इसके तीन से चार डिग्री तक गिरने के आसार बने हुए हैं. 

इन इलाकों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु के अलावा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के तटीय इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मछुआरों को भी समुद्री तट के करीब न जाने की सलाह दी गई है. 

Weather Forecast imd alert Weather Updates heavy rainfall utility Todays Weather Report Utility News Latest News utility news today Latest Utility News latest utility news today Delhi NCR Weather Forecast snowfall Heavy rainfall alert Thunder Storm Utility News Headlines All India Weather Forecast Latest Utility utility breking news
      
Advertisment