/newsnation/media/media_files/2025/12/24/purification-method-of-water-2025-12-24-18-47-15.jpg)
Water Purifier Photograph: (pinterest)
Purification Method Of Water: गंदे पानी की वजह से हानिकारक बीमारियां कब हो जाती हैं पता ही नहीं चलता और गंदे पानी की समस्य को देखते हुए लोग अब अपने घरों में Water Purifier लगवाने लगे हैं, जो पानी को पीने योग्य बनता है. जल शुद्धिकरण होने से पानी में मजबूत हानिकारक जीवाणु, वायरस, रसायन और गंदगी साफ़ हो सकती है. वॉटर प्यूरीफायर में कई तरह के फ़िल्टर लगे होते हैं, जो पानी को अच्छे से साफ करने का काम करते हैं.
कितने तरह के होते हैं वॉटर प्यूरीफायर?
वॉटर प्यूरीफायर कई तरह के होते हैं, जिसमें रिवर्स ऑस्मोसिस (RO), पराबैंगनी (UV), अल्ट्राफिल्ट्रेशन (यूएफ) फिल्टर शामिल हैं. चलिए विस्तार से बताते हैं. टैंक में लगातार यूवी लाइट आने से पानी की सुरक्षा बढ़ जाती है, जिससे पानी में मौजूद कीटाणु, बैक्टीरिया और वायरस खत्म हो जाते हैं और संक्रमण से 24X7 सुरक्षा मिलती है. इसके साथ ही वॉटर प्यूरीफायर मिनरल युक्त, शुद्ध और सुरक्षित पानी आरओ वॉटर देता है. वॉटर प्यूरीफायर हानिकारक बैक्टीरिया, वायरस, प्रोटोजोआ और सिस्ट को मारता है और पीने के पानी को स्वादिष्ट बनाता है. प्यूरीफायर में मिलने वाला पोस्ट कार्बन फिल्टर पानी में मौजूद दुर्गंध से छुटकारा दिलाता है.
1. KENT RO + UV + UF + Alkaline + Copper + TDS Control + UV LED Water Purifier
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/24/purification-method-of-water-1-2025-12-24-18-55-33.jpg)
10 से 15 मिनट तक पानी को उबालने से बैक्टीरिया और कीटाणु नष्ट हो जाते हैं. पानी को उबालने वाला काम आप आसानी से अपने घर में भी कर सकते हैं. लेकिन इससे पानी में मौजूद रसायन पूरी तरह नहीं हटते, जिसके लिए आपको एक बढ़िया वॉटर प्यूरीफायर की जरूरत होगी. Kent Water Purifier इस मामले में अच्छा विकल्प आपके लिए बन सकता है. मिनरल ROTM टेक्नोलॉजी और RO+UV+UF+TDS कंट्रोल की मल्टीपल प्यूरिफिकेशन प्रोसेस की मदद से ये पानी को साफ करने का काम करते हैं.
2. Kenstar RO + UF + UV + Copper + Alkaline + Mineralizer Water Purifier
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/24/purification-method-of-water-2-2025-12-24-18-55-46.jpg)
पानी उबालने और छानने से ज्यादा फरक आजकल नहीं पड़ता है. इसलिए घर में अगर आपके वॉटर प्यूरीफायर है, जो 7 स्टेज के एडवांस्ड प्यूरिफिकेशन का इस्तेमाल करता है, तो पानी में मौजूद सभी हानिकारक तत्व ठीक से हटा सकते हैं और पानी पीने योग्य बन सकता है.
3. Aquaguard RO + UV + UF Water Purifier 9-Stage Purification
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/24/purification-method-of-water-3-2025-12-24-18-55-59.jpg)
कुछ वॉटर प्यूरीफायर में RO + UV + UF+MC फ़िल्टर लगे होते हैं, जो 9-स्टेज तक पानी को प्यूरिफिकेशन कर सकते हैं. RO तकनीक की मदद से पानी एक झिल्ली से गुजारता है, जिसकी मदद से पानी में मौजूद लवण और अशुद्धियां आसानी से दूर हो जाती है और पाने का स्वाद बिना बदले पानी पीने लायक हो जाता है. आप चाहे तो Aquaguard Water Purifier के विकल्प देख सकते हैं.
4. HAVELLS RO + UV Water Purifier
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/24/purification-method-of-water-4-2025-12-24-18-56-10.jpg)
RO + UV प्यूरिफिकेशन टेक्नोलॉजी वाला वॉटर प्यूरीफायर पानी को सुरक्षित पीने योग बना सकता है. ये अपनी से अशुद्धियों, बैक्टीरिया और वायरस को हटाने का काम करता है. यूवी अपनी पराबैंगनी किरणों से पानी में मौजूद कीटाणु को नष्ट कर देता है. इस तरह के वॉटर प्यूरीफायर घर के लिए काफी बढ़िया माने जाते हैं, जिसमें Havells Water Purifier ब्रांड देखा जा सकता है.
Purification Method Of Water से जुड़े सवाल जवाब
Q. घर के लिए किस टाइप का वाटर प्यूरीफायर सबसे अच्छा होता है?
A. प्यूरीफायर में आपको एक्लाइन Water Purifier, आरओ वाटर प्यूरीफायर और यूवी वाटर प्यूरीफायर घर के लिए अच्छे माने जाते हैं.
Q. एक बड़े परिवार के लिए कितने लीटर का वॉटर प्यूरीफायर सही है?
A. अगर परिवार बड़ा है और रोजाना बहुत अधिक मात्रा में साफ पानी का उपयोग करते हैं, तो 10 लीटर या उससे अधिक क्षमता वाला प्यूरीफायर सही ऑप्शन हो सकता है.
Q. कौन बेहतर है, UV या RO?
A. RO (रिवर्स ऑस्मोसिस) वॉटर प्यूरीफायर को UV (अल्ट्रावॉयलेट) प्यूरीफायर से बेहतर माना जाता है. लेकिन दोनों ही पानी को अच्छे से साफ़ करने का काम करते हैं. UV बैक्टीरिया और वायरस को मारता है.
Q. वाटर प्यूरीफायर के लिए कौन सी तकनीक सबसे अच्छी है?
A. अल्ट्राफिल्ट्रेशन की मदद से पानी अल्ट्राप्योर होता है और पानी के बैक्टीरिया और पाइरोजेन को हटाता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us