द‍िल्‍ली में इस तारीख तक बनवा सकते हैं वोटर कार्ड, जानें प्रोसेस

द‍िल्‍ली व‍िधान सभा इलेक्‍शन फरवरी 2025 में होने वाले हैं. इसके ल‍िए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है और वोटर आईडी कार्ड बनवाने का काम शुरू कर द‍िया है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
delhi voter card

द‍िल्‍ली में होने वाले हैं व‍िधान सभा चुनाव, इस तारीख तक बनवा सकते हैं वोटर कार्ड Photograph: (social media )

द‍िल्‍ली में व‍िधान सभा चुनाव स‍िर पर हैं और फरवरी 2025 में यह चुनाव होने हैं. इलेक्‍शन में शाम‍िल होने के ल‍िए वोटर आईडी कार्ड की जरूरत होती है. अब तक यद‍ि आपने वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवाया है और आपको लगता है क‍ि अब डेट न‍िकल गई है तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं है. आप इस तारीख तक वोटर आईडी कार्ड के ल‍िए अप्‍लाई कर सकते हैं जो एक महीने में बनकर आपके पास आ जाएगा. 

Advertisment

द‍रअसल, प‍िछली बार 2020 में 8 फरवरी को वोट‍िंग डेट थी और र‍िजल्‍ट 11 फरवरी को आया था. उस समय द‍िल्‍ली व‍िधान सभा इलेक्‍शन का अनाउंस 6 जनवरी 2020 को हुआ था और नोट‍िफ‍िकेशन डेट 14 जनवरी थी और लास्‍ट नामांकन डेट 21 जनवरी थी. ऐसे में स्‍पष्‍ट है क‍ि अगर इस बार भी यही डेट रहती हैं तो नामांकन प्रक‍िया से 10 द‍िन पहले तक वोटर आइर्ड कार्ड के अप्‍लाई क‍िया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: जरूरी अपडेट! राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा झटका! 1 जनवरी से पहले बंद हो जाएंगे ये राशन कार्ड

वोटर आइडी कार्ड बनाने का अभ‍ियान शुरू

इस बार भी द‍िल्‍ली व‍िधान सभा चुनाव का ऐलान जनवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में हो सकता है. इस बात को देखते हुए चुनाव आयोग ने द‍िल्‍ली के वोटरों को वोटर आईडी कार्ड बनवाने के ल‍िए अभ‍ियान शुरू कर द‍िया है ज‍िससे ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग वोट कर सकें. ऐसे लोग ज‍िनकी उम्र 18 साल हो गई और ऐसे लोग जिनका वोटर कार्ड  अभी बना नहीं है, वह भी इसके ल‍िए अप्‍लाई कर सकते हैं.  

ये भी पढ़ें: हो गई बंपर कमाई, इन नंबर वालों पर हनुमान ने बरसाया धन

इस तरह से बनवा सकते हैं ऑनलाइन वोटर कार्ड 

18 साल के लोग, वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाना होता है. यहां फॉर्म 6 मिलेगा, जिसे आप ऑफलाइन या ऑनलाइन भी भर सकते हैं. फॉर्म 6 में आप अपने राज्य, जिला, विधानसभा को चुन सकते हैं और अपनी पर्सनल जानकारी को फ‍िल कर सकते हैं. पहचान और पते के लिए सेल्फ अटेस्टेड आधार कार्ड की फोटो अपलोड करें और सबम‍िट कर दें. एप्लिकेशन जमा होन के बाद आयोग की ओर से इसका वेर‍िफ‍िकेशन  किया जाएगा, जिसके बाद आपका वोटर आईडी कार्ड बन जाएगा. इस वोटर कार्ड से ही आप द‍िल्‍ली व‍िधान सभा इलेक्‍शन के ल‍िए वोट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: EPFO: चुटकियों में ऐसे चेक कर सकते हैं अपने PF अकाउंट का बैलेंस, जानिए तीन आसान तरीके 

ये भी पढ़ें: Year Ender 2024: चुनाव जीतने में सहायक बनी ये योजना, महिलाओं-बुजुर्गों के लिए इस साल लॉन्च हुई कई स्कीम; जानें 2024 की फेमस योजनाएं

Delhi election latest utility news today Utility News Headlines utility hindi news utility news News Utility News Latest News utility news utility news in hindi Utilities news Voter Card Latest Utility News utility news in hindi Evoter card How to make Voter Card Utilities utility latest news Utilities news in Hindi Digital Voter Card Delhi Election Coverage utility Utilities news in hidni Delhi Election Commission Delhi elections
      
Advertisment