दीवाली पर करें अयोध्या, काशी और प्रयागराज की सैर, IRCTC ने लॅान्च किया सस्ता टूर पैकेज, मिलेंगी तमाम सुविधाएं

IRCTC Ayodhya Gaya Kashi And Prayagraj Tour Package: त्योहारी सीजन धार्मिक दर्शनों का सनातन में अगल ही महत्व होता है. यदि आप भी इन दिनों यानि दीवाली से पहले भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या, कांशी और प्रयागराज की सैर करना चाहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है.

author-image
Sunder Singh
New Update
irctc-tour-package (5)

IRCTC Ayodhya Gaya Kashi And Prayagraj Tour Package: त्योहारी सीजन धार्मिक दर्शनों का सनातन में अगल ही महत्व होता है. यदि आप भी इन दिनों यानि दीवाली से पहले भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या, कांशी और प्रयागराज की सैर करना चाहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि आईआरसीटीसी इन तीनों जगह घूमने के लिए शानदार व सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको बहुत ही कम खर्च में यहां न सिर्फ सैर करने का मौका मिलेगा. बल्कि धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का मौका भी मिलेगा. यही नहीं टूर के दौरान आईआरसीटीसी तमाम तरह की सुविधाएं भी सैलानियों को दे रहा है. इसलिए किसी भी बात की चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है...

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: दिन निकलते ही योगी सरकार बड़ा फैसला, पलभर में खत्म कर दी बड़ी समस्या, सरकार ला रही है नया अध्यादेश

क्या रहेगा शेड्यूल

 

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम HOLY AYODHYA WITH GAYA, KASHI & PRAYAGRAJ EX BENGALURU है. पैकेज के अंतर्गत आपको 5 रातों और 6 दिनों तक घुमाया जाएगा. टूर की शुरूआत 22 अक्तूबर 2024 को बैंगलुरू से हो रही है. टूर के दौरान किसी भी सैलानी को ब्रेकफास्ट, लंच व डीनर तीनों मील की सुविधा मिल रही है. साथ ही थ्री स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था भी की गई है. लोकल में घूमने के लिए एसी बस की सुविधा सैलानियों को मिलेगी. इसलिए किसी भी प्रकार की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. साथ ही आपको समय-समय पर गाइड करने के लिए एक हिन्दी और अंग्रेजी बोलने वाले गाइड की व्यवस्था भी की गई है... 
 
इतना आएगा खर्च

वहीं बात अगर किराये की करें तो अकेले सफर करने पर आपको 50,750 रुपये किराये के रूप में देने होंगे. दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 38,500 रुपये है. साथ ही यदि आपका प्लान तीन लोगों के साथ यात्रा करने का है तो  प्रति व्यक्ति किराया 37,500 रुपये खर्च करने होंगे. अपनी सीट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करनी होगी. इसके अलावा आप निकटवर्ती कार्यालय पर भी जा सकते हैं.. 

Ayodhya To Vaishno Devi IRCTC Tour utility Book IRCTC holiday packages Latest Utility IRCTC How to book Entire train through irctc
      
Advertisment