Vande Bharat Sleeper Train: आम नहीं खास है नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को बहुत सारी सुविधाएं मिलेंगी. आखिर वह सुविधाएं कौन-कौन सी होगी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर….

Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को बहुत सारी सुविधाएं मिलेंगी. आखिर वह सुविधाएं कौन-कौन सी होगी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर….

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
vande bharat sleeper train

Vande Bharat Sleeper Train

Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेलवे की वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है. लोग इसमें सफर करने के लिए आतुर हैं, जिसकी वजह साफ है- वंदे भारत स्पीलपर के लुक्स, वंदे भारत स्लीपर का डिजाइन और वंदे भारत स्लीपर की स्पीड. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये ट्रेन वर्तमान में मौजूद अन्य प्रीमियम ट्रेनों की तुलना में थोड़ी महंगी जरूर होगी लेकिन फुल पैसा वसूल होने का दावा किया जा रहा है. 

Advertisment

इस बीच वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये ट्रेन पूरी तरह से आम आदमी के लिए बनी है, जिस वजह से इसमें वीआईपी कल्चर नहीं होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस ट्रेन की टिकटिंग सिस्टम पूर्ण रूप से पारदर्शी रखी गई है. हर व्यक्ति को इसमें सामान सुविधाएं मिलेंगी.  

वंदे भारत स्लीपर में नहीं होगा VIP कल्चर

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में वीआईपी कल्चर नहीं होगा, इसका मतलब ये है कि इस ट्रेन में बाकी ट्रेनों की तरह अफसरों और मंत्रियों का कोई भी कोटा नहीं होगा. दावा किया जा रहा है कि इसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी किसी भी प्रकार का कोई पास सिस्टम नहीं होगा.

सिर्फ कंफर्म टिकट ही मिलेगा

खास बात है कि इस ट्रेन में सिर्फ कंफर्म टिकट ही मिलेगा. इसमें किसी प्रकार में आरएसी सीट भी नहीं मिलेगी. वेटिंग जनरल तो बहुत दूर की बात है. कंफर्म सीट मतलब कंफर्म सीट. 

अच्छी क्वालिटी का होगा बेडरोल

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में बेडरोल अच्छी क्वालिटी का होगा. इसमें कंबल का कवर भी मिलेगा. इन ट्रेन में भारतीय संस्कृति की झलक बी देखने को मिलने वाली हैं. ट्रेन के स्टाफ को भारतीय परंपरा के मुताबिक एक ड्रेस कोड भी दिया जाएगा. 

खाने में देसी जायके का स्वाद

इस ट्रेन में मिलने वाले फूड में भी भारत का असली और देसी जायके का स्वाद आएगा. भारतीय रेलवे का कहना है कि वंदे भारत ट्रेन पूर्ण रूप से भारतीय संस्कृति से भरपूर होगी. खास बात है कि इस ट्रेन में कोलोनियल कल्चर यानी ब्रिटिश कल्चर का कोई भी समावेश नहीं होगा. 

Vande Bharat Sleeper Train
Advertisment