तेज रफ्तार और आरामदायक सफर के लिए हो जाइये तैयार, 180 किमी. प्रति घंटा में वंदेभारत से कीजिए सफर, ट्रायल पूरा

वंदेभारत स्लीपर ट्रेन की टेस्ट स्पीड 180 किमी. प्रति घंटा है लेकिन इसकी टॉप स्पीड को 160 किमी. प्रति घंटा तक चलाया जाएगा और इस स्पीड में जो बाकी ट्रेने 13  किमी. प्रति घंटे से चल रही हैं यात्रियों का समय और दूरी को कम किया जाना मक़सद है.

वंदेभारत स्लीपर ट्रेन की टेस्ट स्पीड 180 किमी. प्रति घंटा है लेकिन इसकी टॉप स्पीड को 160 किमी. प्रति घंटा तक चलाया जाएगा और इस स्पीड में जो बाकी ट्रेने 13  किमी. प्रति घंटे से चल रही हैं यात्रियों का समय और दूरी को कम किया जाना मक़सद है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Vande Bharat high speed

Vande Bharat high speed Photograph: (Vande Bharat high speed )

(रिपोर्ट- सैय्यद आमिर हुसैन)

देश की सबसे ज्यादा पसंदीदा ट्रेन वंदेभारत की स्लीपर ट्रेन सेट तैयार किया जा चुका है जिसका 180 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रायल भी किया जा चुका है पहला ट्रायल राजस्थान के बूंदी ज़िले में कोटा और लाबान के बीच 30 किमी. की दूरी के दौरान 180 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार वंदेभारत गति हासिल की और रोहाल खुर्द से कोटा के बीच 40 किमी. की दूरी में भी वंदेभारत स्लीपर ट्रेन ने 180 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार को छुआ, इसका विडियो केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट किया जिसमें वंदेभारत स्लीपर ट्रेन की रफ्तार दिखाई जा रही है और एक गिलास में पानी जो बिल्कुल भी छलक नहीं रहा है दिखाई दे रहा है दावा है कि ट्रायल पूरी तरह सफ़ल रहा है और जल्द वंदेभारत स्लीपर को भारत के कुछ मुख्य रूट पर शुरू किया जा सकता है जानकारी के मुताबिक़ फरवरी के पहले हफ्ते में वंदेभारत स्लीपर की शुरूआत की जा सकती है एक बार ये परीक्षण समाप्त हो जाने के बाद, रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा ट्रेन की अधिकतम गति का मूल्यांकन किया जाएगा और आख़िरी चरण को पार करने के बाद ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को आधिकारिक तौर पर प्रमाणित किया जाएगा और भारतीय रेलवे को सौंप दिया जाएगा.

Advertisment
vande bharat train
vande bharat train Photograph: (vande bharat train)

कितने कोच और कितनी सीटें?

वंदेभारत स्लीपर में 16 कोच की ट्रेन है जो पूरी तरह एयरकंडीशन ट्रेन है, वंदे-भारत स्लीपर में आपको फस्ट क्लास के एक डिब्बे में 24 सीटें, सेकंड क्लास एसी के 4 डिब्बों में 188 सीटें और थर्ड क्लास एसी के 11 कोच में 611 सीटें है जिसमें कुल मिलाकर 823 यात्रियों के लेटकर आरामदायक सफ़र करने की सुविधा दी गई है.

180 किमी की स्पीड लेकिन टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा

वैसे तो वंदेभारत स्लीपर ट्रेन की टेस्ट स्पीड 180 किमी. प्रति घंटा है लेकिन इसकी टॉप स्पीड को 160 किमी. प्रति घंटा तक चलाया जाएगा और इस स्पीड में जो बाकी ट्रेने 13  किमी. प्रति घंटे से चल रही हैं यात्रियों का समय और दूरी को कम किया जाना मक़सद है.

क्या-क्या हैं ख़ास फीचर्स

वंदेभारत स्लीपर ट्रेन हाईटेक फ़ीचर्स के साथ लैस की गई है जिसमें मॉडर्न पैसेंजर एमिनिटीज़ जैसे मोबाइल चार्ज़िंग सिस्टम, बोतल होल्डर, स्नै्क्स टेबल, इंटीग्रेटेड स्टडी लाइट्स और लगेज रखने की सुविधा, जीपीएस बेस्ड एलईडी डिस्प्ले, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, ऑटोमैटिक पल्ग डोर जैसे सिस्टम दिए गए हैं 

ऐसे फ़ीचर्स बनाते हैं वंदेभारत स्पीपर को ख़ास

इन वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को स्वचालित दरवाजे, बेहद आरामदायक बर्थ, ऑन बोर्ड वाईफाई और विमान जैसी डिजाइन जैसी सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है. भारत में यात्री पहले से ही देश भर में मध्यम और छोटी दूरी पर चलने वाली 136 वंदे भारत ट्रेनों से सफ़र का मज़ा ले रहे हैं और अब स्लीपर से भी आरामदायक सफ़र की शुरूआत होने वाली है.

Ashwini Vaishnaw Vande Bharat Indian Railways Ashwini Vaishnaw Vande Bharat high speed
Advertisment