/newsnation/media/media_files/2025/12/21/vaishno-devi-yatra-new-rules-amid-new-year-2026-2025-12-21-18-41-31.jpg)
Vaishno Devi Yatra
Vaishno Devi Yatra: माता वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्राइन बोर्ड ने नियमों में बदलाव किया है. वैष्णो माता की यात्रा शुरू करने से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना और आरएफआईडी यात्रा कार्ड हासिल करना हर एक श्रद्धालुओं के लिए अनिवार्य है. श्रद्धालुओं को अब ट्रैवल कार्ड लेने के 10 घंटे के अंदर ही अपनी यात्रा शुरू करनी होगी. साथ ही श्रद्धालुओं को 24 घंटे में अपनी यात्रा खत्म करके बेस कैंप कटरा वापस आना होगा. श्राइन बोर्ड ने तत्काल रूप से नए आदेशों को लागू कर दिया है.
अब तक क्या थे नियम
बता दें, अब तक ट्रैवल कार्ड लेने के 12 घंटे के अंदर श्रद्धालु कभी भी वैष्णों देवी की यात्रा शुरू कर सकते थे पर अब 10 घंटे के नियम को कड़ाई से मानना होगा. पहले यात्रा खत्म करने की कोई टाइमिंग नहीं थी पर अब 24 घंटे में यात्रा खत्म करके कटरा बेस कैंप पहुंचना ही होगा. रजिस्ट्रेशन केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वह श्राइन बोर्ड के नए नियमों के बारे में श्रद्धालुओं को सूचित जरूर करें. खास बात है कि ये नियम हेलीकॉप्टर, बैटरी कार और पैदल सहित हर एक माध्यम से यात्रा करने वाले लोगों पर लागू होगा.
इस वजह से श्राइन बोर्ड ने जारी किया नया आदेश
दरअसल, नया साल आने वाला है, सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं. नए साल की वजह से वैष्णों देवी आने वाले भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. आम तौर पर नव वर्ष से तीन-चार दिन श्रद्धालु कटरा आना शुरू कर देते हैं. और पुराने और पारंपरिक नियमों की वजह से भवन पर भारी भीड़ बढ़ जाती है. श्राइन बोर्ड ने ये नियम इसलिए बनाए हैं, जिससे यात्रा सुरक्षित रूप से हो और किसी प्रकार की भगदड़ न मचे. श्राइन बोर्ड ने नए आदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है.
क्या है नए आदेश का उद्देश्य
श्राइन बोर्ड का कहना है कि उनके नियमों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का उद्देश्य भीड़ को नियंत्रित करना है, जिससे कहीं भी भगदड़ की आशंका न हो. मंदिर प्रशासन का कहना है कि नए आदेश श्रद्धालुओं की सुविधा को बढ़ाने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us