Utter Pradesh: कई बार राजनीति में एक तरफ खुशी तो दूसरी तरफ गम वाली स्थिति बन जाती है. भारतीय जनता पार्टी के लिए कुछ ऐसा ही माहौल बन गया, जब एक तरफ महाराष्ट्र में पार्टी ने सरकार बनाने की कवायद लगभग पूरी कर ली. देवेंद्र फडणवीस के सिर प्रदेश के मुखिया का ताज सजा और दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश से बीजेपी के लिए बुरी खबर भी सामने आई. दरअसल पार्टी के कद्दावर नेता के निधन से हर तरफ शोक की लहर है.
यह भी पढ़ें - Devendra Fadanvis Net Worth: संपत्ति के मामले में किसी कारोबारी से पीछे नहीं हैं देवेंद्र फडणवीस, जानें कितनी है नेट वर्थ
बीजेपी नेता के निधन से आंखें हुईं नम
मामला यूपी का है. जहां कौशांबी से एक ऐसी खबर आई जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं. भारतीय जनता पार्टी के कौशाम्बी के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश पासी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. रमेश पासी का कौशाम्बी तो बड़ा कदम था ही बताया जाता है कि वह बीजेपी के एक सक्रिय कार्यकर्ता भी थे.
बीजेपी की ओर से आयोजित किए जाने वाले हर कार्यक्रम में वह बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे. यही नहीं पार्टी की गतिविधियों में उनकी सक्रिया योगदान रहा.
नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
रमेश पासी के निधन पर बीजेपी के तमाम नेताओं शोक व्यक्त किया है. उनके निधन पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी श्रद्धांजलि दी है. बीजेपी के दिग्गज नेता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- बीजेपी कौशाम्बी के पूर्व जिलाध्यक्ष के इस तरह अचानक दुनिया को अलविदा कहने से हर कोई आहत है.
परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे भगवान
इस निधन से न सिर्फ रमेश पासी के परिजन बल्कि भारतीय जनता पार्टी का पूरा परिवार ही शोक में डूबा है. उनका जाना पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है. वहीं अन्य नेताओं ने भी रमेश पासी के आकस्मिक मौत पर दुख व्यक्त किया. सात ही परिवार के लोगों को इस कठिन समय में दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थन भी की है .