Uttarakhand Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने 19 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड ने ये परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 के बीच आयोजित की थीं. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट्स- ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जा सकते हैं.
10 वीं और 12वीं में किसने किया टॉप?
इस साल 10वीं में नैनीताल के कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी ने 500 में से 496 अंक हासिल कर टॉप किया है. वहीं, 12वीं में देहरादून की अनुष्का राणा 493 अंक के साथ टॉपर बनी हैं. उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 90.77% रहा है. जबकि 12वीं का पास प्रतिशत 83.23% रहा है.
UK Board Exam 2025: इस दिन से शुरू होगी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं, स्टूडेंट्स तैयारी कर लें तेज
कैसे चेक करें UBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2025?
रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर, जन्मतिथि, एप्लिकेशन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी. रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद आप सीधे वेबसाइट पर जाकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
ऑनलाइन स्कोरकार्ड कैसा होगा?
ऑनलाइन दिखने वाला रिजल्ट प्रोविजनल यानी अस्थायी होगा. ओरिजनल मार्कशीट कुछ दिनों में स्कूलों को भेज दी जाएगी. छात्र अपने-अपने स्कूल जाकर वह मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे.
बोर्ड एग्जाम डेट्स और पासिंग मार्क्स
इस साल UBSE की परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च के बीच हुई थीं, और इसकी डेटशीट 4 जनवरी को जारी की गई थी. रिजल्ट में हर सब्जेक्ट के नंबर दिए जाएंगे, साथ ही पासिंग स्टेटस और अन्य जरूरी जानकारियां भी होंगी.
पिछले साल का रिजल्ट ट्रेंड
पिछले साल UBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को आया था. 2024 में, 10वीं की परीक्षा में 1,16,379 छात्र शामिल हुए थे. राज्यभर के 1,228 एग्जाम सेंटर्स पर ये परीक्षाएं आयोजित की गई थीं.
रिजल्ट आने पर डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा: uaresults.nic.in
रिजल्ट आते ही आप ऊपर दिए गए लिंक से डायरेक्ट जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: UK Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट