बिजली चोरी रोकने के लिए सरकार ने किया बड़ा फैसला; स्मार्ट मीटर लगाने के इतने सारे फायदे

उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जो उपभोक्ताओं के लिए एक वरदान जैसा है. इन स्मार्ट मीटर के फायदे और नुकसान क्या हैं, आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Yogi File

CM Yogi (File)

उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. इसका काम जोरों पर है. कई बिजली उपभोक्ता ऐसे भी हैं, जिन्हें स्मार्ट मीटर के फायदे और नुकसान के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है. इस बारे में तरह-तरह की अफवाहें भी फैली हैं. कुछ लोग इसे सही कहते हैं तो कुछ लोग इसे गलत बोलते हैं. नवंबर के पहले सप्ताह में उत्तर प्रदेश में 2.75 लाख प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है. कई जिलों में अब भी मीटर लगाए जा रहे हैं. शुरुआत में कुछ जनपदों में स्मार्ट मीटर में खामियां देखी गईं हैं. 

Advertisment

जानकारी मिलते ही राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों से बात की है. इसके बाद जिन स्मार्ट मीटर में खराबी आ रही है उन्हें बदलने के निर्देश दिए गए. उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर का बड़ा लाभ मिलने वाला है. वहीं, माकनमालिकों को भी अपने किराएदारों की बिजली के बारे में तुरंत जानकारी मिल जाएगी. मीटर रीडर को बुलाने की जरुरत नहीं होगी.

खप रही बिजली को देख सकते हैं

खास बात है कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को परेशान होने की जरुरत नहीं होगी. अधिक बिजली बिल आने पर लोगों को अब बिजली दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. स्मार्ट मीटर ऐसी सभी समस्याओं को पल भर में खत्म कर देगा. अपने दुकान मकान में खप रही बिजली बिल की पूरी जानकारी उपभोक्ता देख सकते हैं. स्मार्ट मीटर में हर रोज जितनी बिजली खर्च हो रही है, उसकी जानकारी भी मिल जाएगी. 

मोबाइल पर ही मिलेगी पूरी जानकारी

खास बात है कि आप अपने बिजली की पूरी जानकारी हर रोज मोबाइल में ही देख पाएंगे. मकान मालिक और किरायेदारों दोनों को इससे फायदा होगा. आपने हर रोज कितने रुपये बिजली में खर्च किए, यह जानना महत्वपूर्ण है. 

बिजली चोरी रोकने में होगी मदद

स्मार्ट मीटर लगाने से कई इलाकों में हो रही बिजली चोरियों पर भी लगाम लगाया जा सकता है. बिजली चोरी होने की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दी जाएगी. बिजली कटौती की सूचना भी मीटर में पहले ही मिल जाएंगी. 

 

 

Smart Meter Uttar Pradesh
      
Advertisment