/newsnation/media/media_files/2024/11/30/AWjP2szYxFke9eYtoxGW.jpg)
crops
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से फ्री राशन योजना (Free Ration Scheme) का लाभ लाखों में लोगों को प्राप्त हो रहा है. इस योजना के तहत राज्य के करोड़ों परिवारों को फ्री खाद्यान्न मुहैया कराने का प्रयास हो रहा है. इस बीच हाल में आई एक अहम खबर ने लाभार्थियों के बीच चिंता का मुद्दा बना दिया है. विभाग ने करीब 50 लाख राशन कार्ड धारकों का चुनाव किया है. इन्होंने अभी तक ईकेवाईसी (e-KYC) तक नहीं कराया. अगर ये लाभार्थी ईकेवाईसी प्रक्रिया को वक्त रहते पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें फ्री राशन योजना के लाभ से वंचित रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: Election Commission: महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव नतीजों में किसी तरह के डेटा की गड़बड़ी नहीं, आयोग का जवाब
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में 50 लाख से अधिक राशन कार्ड धारक हैं. इनमें से 10.58 लाख लोगों ने ईकेवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया को पूरा किया. लाभार्थियों को सरकार की ओर से दी ईकेवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया पूरा करना होगा. उन्हें राशन की आपूर्ति से बाहर कर दिया जाएगा. लाभार्थी को ईकेवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया को पूरा करके योजना का लाभ दे सकते हैं.
e-KYC का क्या है योगदान
उत्तर प्रदेश में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की संख्या बढ़ चुकी है. राज्य में करोड़ों लोग अंत्योदय योजना के तहत फ्री राशन का लाभ मिल रहा है. यह संख्या पूरे देश में 80 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. इसके तहत राज्य सरकार की ओर से 20,05,709 लोगों को मुफ्त राशन दिया जाएगा. योजना की पारदर्शिता को बढ़ाने को लेकर सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों को ईकेवाईसी को लेकर निर्देशित किया. इस तरह से राशन वितरण में किसी तरह की धांधली नहीं होगी. सभी योग्य शख्स समय पर राशन पा सकते हैं.
ईकेवाईसी का क्या है योगदान
ईकेवाईसी (e-KYC) एक अहम प्रक्रिया की तरह है. इसका लक्ष्य राशन वितरण में पारदर्शिता को बनाए रखना है. इस प्रक्रिया के तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि केवल वही लोग राशन का लाभ ले सकेंगे, जो वास्तव में इसके पात्र होंगे. इस तरह के स्टेप से भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी रोक को लेकर उठाया गया है.
हालांकि, राज्य के लगभग 49 प्रतिशत लाभार्थियों ने अब तक ईकेवाईसी नहीं कराया है, जो एक चिंताजनक स्थिति है. विभाग ने चेतावनी दी है कि ऐसे लाभार्थियों को योजना का लाभ न मिलने की स्थिति में योजना से बाहर किया जा सकता है.
राशन कार्ड पर नाम गलत तरह से दर्ज किए
देशभर में फ्री राशन योजना का लाभ लेने वाले लोगों की संख्या 80 करोड़ के आसपास है. इनमें से कुछ लोग ऐसे हैं जो असल में इस योजना लाभ नहीं ले रहे हैं. इनमें कुछ लाभार्थी ऐसे हैं, जिनके नाम राशन कार्ड पर गलत तरह से दर्ज किए गए हैं. इनका राशन कार्ड फर्जी तरह से तैयार किया गया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us