दिवाली पर भीड़ को लेकर सतर्क हुआ UPSRTC, 4000 बसों का अतिरिक्त संचालन हुआ शुरू, हर यात्री को मिलेगी सीट

UPSRTC: दिवाली सनातन धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है. इसलिए इन दिनों ट्रेन ही नहीं बल्कि बसें भी फुल चल रही है. हर बस स्टैंड पर भीड़ साफ देखी जा सकती है.. भीड़ को देखते हुए UPSRTC ने बड़ा फैसला लिया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
UPSRTC

UPSRTC: दिवाली सनातन धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है. इसलिए इन दिनों ट्रेन ही नहीं बल्कि बसें भी फुल चल रही है. हर बस स्टैंड पर भीड़ साफ देखी जा सकती है.. भीड़ को देखते हुए UPSRTC ने बड़ा फैसला लिया है. विभाग ने 680 अतिरिक्त बस चलाने के निर्देश दिये हैं. सभी बसें आज से यानि 28 अक्तूबर से सड़कों पर यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू कर दी गयी हैं. विभाग का मानना है कि कई बार ट्रेनों में सीट न मिलने के चलते बस ही एक विकल्प होता है. लेकिन इन दिनों बसों में भी काफी भीड़ है. इसलिए अतिरिक्त बसों को लगाया गया है...

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP के युवाओं की फिर हुई चांदी, सरकार ने भर दी झोली, मिलेंगे 25 लाख रुपए! बंटने लगी मिठाई

इन रूट्स पर चलाई गई बसें 

लखनऊ रूट पर 60,  कानपुर रूट 25, आगरा, बदायूं और मथुरा रूट पर 85, पीलीभीत-पुरनपुर रूट पर 45, हल्द्वानी रूट पर 27 बसों का संचालन होगा. वहीं सेटेलाइट बस अड्डा, पुराना सबस अड्डा दोनों ही जगहों पर 20-20 बसें अतिरिक्त रखी जाएंगी. यही नहीं कई अन्य रूट्स पर बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. ताकि किसी भी यात्री को बसों की किल्लत से न जूझना पड़े..लंबी दूरी के रूट्स जैसे लखनऊ से दिल्ली, मेरठ आदि रूट्स पर भी बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है.. खासतौर पर दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और अयोध्या के बीच सफर करने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी..

कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल

परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि दीपावली से छठ पर्व तक बसों का संचालन 100% सुनिश्चित करें. इस अवधि में केवल विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टी दी जाए और ड्यूटी को रोस्टर के अनुसार लगाया जाए. इसके अलावा, प्रवर्तन दलों को क्षेत्रों में निगरानी और चालकों-परिचालकों का ब्रेथ एनेलाइजर टेस्ट कराने के निर्देश भी दिए गए हैं..

मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता

त्योहार के दिनों में ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारियों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा. परिचालकों को प्रोत्साहित करने के लिए 350 रुपये प्रतिदिन का अतिरिक्त भत्ता देने की घोषणा की है. यह प्रोत्साहन 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक लागू रहेगा. कर्मचारियों को न्यूनतम 12 दिनों की ड्यूटी करने पर 4200 रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जबकि 13 दिन की पूरी ड्यूटी करने पर 5200 रुपये मिलेंगे..

UPSRTC Buses diwali CM Yogi reservation upsrtc UPSRTC
      
Advertisment