/newsnation/media/media_files/2024/12/29/t078Pg5FPNubM2Ojqy1F.jpg)
UPI Payment New Rule From 1 Jan 2025 Photograph: (UPI Payment New Rule From 1 Jan 2025)
UPI Payment New Rule From 1 Jan 2025: नया साल बस आने ही वाला है और अगर आप ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. 1 जनवरी 2025 से यूपीआई का नया नियम लागू हो जाएगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने नए नियम को मंजूरी दे दी है. चलिए आपको बताते हैं कि यह कौन सा बड़ा बदलाव है. दरअसल, रिजर्व बैंक ने यूपीआई ट्रांजैक्शन और वॉलेट पेमेंट की लिमिट बदल दी है. इस लिमिट को बढ़ा दिया गया है. नए नियम के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक ने UPI 123Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपए की कर दी है. यह नया नियम 1 जनवरी 2025 से लागू होगा.
UPI Payment से जुड़ा यह नियम बदला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगस्त 2025 में एनपीसीआई ने एक और नियम बदला था. टैक्स पेयर्स के लिए पेमेंट की लिमिट को बढ़ा दिया गया था. जबकि यह लिमिट आमतौर पर 1 लाख तक की होती है, लेकिन टैक्स देने वालों के लिए लिमिट बढ़ा दी गई है. 16 सितंबर 2023-24 से यह नया नियम लागू हुआ है. सिर्फ टैक्स ही नहीं पढ़ाई, अस्पताल, आरबीआई, रिटेल, डायरेक्ट योजना और आईपीओ से जुड़े लेनदेन भी लोग इस लिमिट के साथ कर सकते हैं. बैंक पेमेंट लिमिट तय कर सकते हैं .एचडीएफसी और आईसीआईसीआई के कस्टमर ₹1 लाख तक की पेमेंट कर सकते हैं. वहीं, इन सबसे अलग दूसरी तरफ अब यूपीआई से पेमेंट करने के लिए ओटीपी जरूरी होगा.
1 जनवरी 2025 से लागू होगा नया नियम
एनपीसीआई की तरफ से इस नियम को भी 1 जनवरी 2025 से लागू किया जा रहा है. लोगों के पैसे की सुरक्षा के लिए नियमों में बदलाव किए गए हैं. आपको बता दें कि यूपीआई 123 पे में पेमेंट करने के लिए यूजर्स को चार ऑप्शन मिलते हैं. एक आईवीआर नंबर्स, दूसरा मिस्ड कॉल्स, तीसरा ओईए एंबेडेड एप्स और चौथा साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी. लेकिन अब इनमें एक और ऑप्शन ओटीपी बेस्ड सर्विस भी जुड़ गया है. नए नियमों में बड़ा फायदा यह होगा कि अब लोग एक से दूसरी जगह ज्यादा पैसे और आसानी से भेज पाएंगे. समय बचेगा और पेमेंट भी सेफ रहेगी.