UP school closed: कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, ऐसे में प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूलों में जाना मुश्किल हो रहा है. अलग-अलग जिलों में तो शीतलहर की छुट्टी हो ही रही है. लेकिन उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है. यह अवकाश 31 दिसंबर से शुरू होकर पूरे 15 दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे. यानि 15 जनवरी को स्कूल खोले जाएंगे. हालांकि ये छुट्टियां केवल सरकारी स्कूलों के लिए हैं. प्राइवेट स्कूल अपने हिसाब से छुट्टियां घोषित करने वाले हैं. आपको बता दें कि पिछले दस दिनों में भी स्कूलों में पढ़ाई कम ही दिन हुई है..
दिया जाएगा गृह कार्य
शीतकालीन अवकाश के दौरान बच्चे घर पर पढ़ाई कर सकें, इसके लिए बहुत से शिक्षकों की ओर से उन्हें 15 दिन का होम वर्क भी दिया जाएगा. शीतकालीन अवकाश के बाद सभी स्कूल 15 जनवरी को निर्धारित समय पर खुलेंगे. शीतकालीन अवकाश शुरू होने को लेकर परिषदीय स्कूलों के बच्चे काफी उत्साहित हैं. साथ ही कुछ पैरेंट्स ने सर्दियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान भी कर लिया है. राज्य के सभी बेसिक शिक्षाधिकारियों को छुट्टियों की लिस्ट भेज दी गई है. ताकि सभी स्कूल प्रशासन पहले से इसकी तैयारी कर सकें. आइये देखते हैं क्या भेजी गई स्कूलों को सूचना.
नए साल में शिक्षकों को मिलेगी 31 छुट्टियां
नए कैलेंडर के मुताबिक, नए साल में शिक्षकों को 31 अवकाश मिलेंगे. इस बार तीन रविवार तीन छुट्टियों के दिन पड़ रहे हैं. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, रामनवमी 31 मार्च और मोहर्रम 6 जुलाई रविवार को है. वहीं, दस अवकाश ऐसे हैं जो शनिवार या सोमवार को पड़ रहे हैं. इनमें रविवार को जोड़ने पर दो दिन की छुट्टी मिलेगी..इसलिए सभी लोग पहले से स्कूलों की छुट्टियों की प्लानिंग कर सकते हैं.