Farm Loan Waivers: किसानों को बाढ़ बारिश और सूखे से बहुत नुकसान होता है. ऐसे में कर्ज लेकर खेती करने वाले किसानों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है. यूपी किसान कर्ज माफी योजना इन किसानों को राहत देती है. अगले एक मिनट में जाने यूपी में कर्ज कैसे माफ करा सकते हैं. किसान और क्या है इसका पूरा प्रोसेस. कर्ज माफी योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कुछ शर्तें पूरी करनी होगी. जिन किसानों के पास चार पहिया वाहन नहीं है और जिनकी उम्र 21 साल से ज्यादा है वही कर्ज माफी का लाभ ले सकते हैं.
कैसे उठाएं योजना का लाभ
जो किसान यूपी का स्थाई निवासी है. उसे ही इस योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत सरकार किसानों के 1 लाख तक के कर्जे को माफ कर रही है. अब बात इस योजना के लिए कैसे करें. अप्लाई कर्ज माफी के लिए agriculture.com पर जाएं. वहां 2024 कर्ज माफी योजना के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद आपको नए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा और वहां पूछी गई जानकारी उस पोर्टल में भरनी होगी. जैसे नाम बैंक खाता जानकारी और कर्ज विवरण जैसी जरूरी जानकारी आपको देनी होंगी. इसके बाद जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना होगा. इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जाएगा. इस प्रोसेस के लिए आधार कार्ड पिछले छह महीनों का बैंक स्टेटमेंट लोन के 10 दस्तावेज आय प्रमाण पत्र, भूमि संबंधी दस्तावेज, किसान क्रेडिट कार्ड की जरूरत होगी.
सरकार का मुख्य फोकस किसानों पर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र व राज्य सरकारें देश के हर वर्ग को ध्यान में रखकर समय-समय पर कई तरह के कल्याणकारी योजनाएं शुरू करती हैं. इन योजना के पीछे सरकार का मुख्य लक्ष्य देश के पिछड़े वर्गों का आर्थिक व सामाजिक जीवन स्तर ऊपर उठाना होता है. क्योंकि हमारी देश के कुल आबादी का लगभग 70 प्रतिशत कृषि कार्यों पर निर्भर है और अधिकांश लोगों गावों में निवास करते हैं. यही वजह है कि सरकार का मुख्य फोकस खेती आधारित लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाना होता है. यही वजह है कि सरकार किसानों को लेकर तरह-तरह की योजनाएं लॉंच करती है.