UP Kanya Sumangala Yojana: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आम जनता के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है. इन योजनाओं के जरिए हर वर्ग को कवर किया जा रहा है. इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है. योगी सरकार ने बेटियों को बड़ी सौगात दी है. जी हां अब बेटियों के खाते में योगी सरकार एक दो नहीं बल्कि 75 हजार रुपए जमा करेगी. आइए जातने हैं क्या है ये योजना और कैसे मिलेगा लाभ.
योगी सरकार की बेटियों को सौगात
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश की बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है. नए साल की सौगात के साथ ही बेटियों के भविष्य को भी सुरक्षित किया जा रहा है. दरअसल योगी सरकार की कन्या सुमंगला योजना ने प्रदेश की बेटियों को जीने का बड़ा सहारा देने का काम किया है. नए साल में बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से इस योजना का दायरा और बढ़ाया जाएगा.
क्यों बेहतर है कन्या सुमंगला योजना
कन्या के जन्म से लेकर उसके भविष्य तक यूपी सरकार की कन्या सुमंगला योजना का फायदा मिलता है. इसमें बेटियों की एजुकेशन, सेहत और शादी तक के लिए योगी सरकार की ओर से वित्तीय मदद की जाती है. इस योजना का मकसद बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाना है.
किन बेटियों को मिलेगा लाभ
कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेना चाहती हैं तो इसके लिए पात्र होना बहुत आवश्यक है. इस योजना के तहत पात्रता की बात की जाए तो बेटी का जन्म 1 अप्रैल 2019 या फिर उसके बाद होना आवश्यक है. इससे पहले की जन्मी बेटियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
बता दें कि जन्म के साथ ही बेटियों को 5000 रुपए एक मुश्त सहायता प्रदान की जाती है. गरीब वर्ग के अभिभावकों के लिए यह योजना किसी वरदान की तरह है. आमतौर पर गरीब वर्ग में बेटियों के जन्म को बोझ माना जाता है. लेकिन इस योजना ने लोगों की सोच में बड़ा परिवर्तन लाने का काम किया है.
कब कितने रकम देती है सरकार
कन्या सुमंगला योजना के तहत समय-समय पर सरकार की ओर से बेटियों को आर्थिक सहायता दी जाती है. इसमें जन्म पर 5000 रुपए, इसके बाद सभी टीकाकरण पर 2000 रुपए और उसके बाद पहली कक्षा में प्रवेश पर 3000 रुपए से लेकर अलग-अलग कक्षाओं के मुताबिक रकम बेटियों के खाते में जमा की जाती है. इस तरह बेटी की पढ़ाई पूरी होने और शादी तक सरकार की ओर से 75000 रुपए दिए जाते हैं.