UP Govt Electricity Bill: बिजली का बिल नहीं भर पाए तो परेशान न हों, योगी सरकार ने दी बड़ी छूट

UP Govt Electricity Bill: बकाया बिजली बिल वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है. योगी सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना की शुरुआत की है. यह योजना 15 दिसंबर से शुरू हो रही है. इसमें उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 प्रतिशत तक की छूट दी गई है. 

UP Govt Electricity Bill: बकाया बिजली बिल वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है. योगी सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना की शुरुआत की है. यह योजना 15 दिसंबर से शुरू हो रही है. इसमें उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 प्रतिशत तक की छूट दी गई है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
CM Yogi adityanath (1)

yogi adityanath

UP Govt Electricity Bill: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बकाया बिजली बिलों के समाधान को लेकर एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) की शुरुआत की है. यह योजना 15 दिसंबर से लागू होगी. इसका लक्ष्य बिजली उपभोक्ताओं को सरचार्ज में बड़ी राहत को देना है. इस योजना में उपभोक्ताओं को अपने बकाया बिजली बिल के भुगतान में छूट मिलेगी. अमेठी के तिलोई डिवीजन में करीब 80 हजार उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिल सकेगा. इस योजना को तीन चरणों में लागू किया जाना है. पहले चरण के दौरान उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत छूट मिलेगी. वहीं दूसरे चरण में 75 प्रतिशत छूट मिलेगी. तीसरे चरण में मामूली छूट मिलेगी. पंजीकरण और भुगतान को लेकर कैंप और ऑनलाइन माध्यमों को उपलब्ध कराया गया है. 

Advertisment

पहला चरण (15 से 31 दिसंबर):

जिन उपभोक्ताओं का बकाया बिल ₹5 हजार से कम है. उन्हें 100 प्रतिशत की ब्याज माफी मिलेगी. 
5,000 रुपये से ज्यादा बकाया वालों को 70 प्रतिशत छूट दी जाएगी. 

दूसरा चरण (1 से 15 जनवरी):

सभी उपभोक्ताओं को ब्याज में 75 प्रतिशत की छूट मिलेगी. 

तीसरा चरण (15 से 31 जनवरी):

उपभोक्ताओं को मामूली ब्याज माफी का लाभ मिल पाएगा. 

क्या है पंजीकरण प्रक्रिया

उपभोक्ताओं के पंजीकरण के लिए बिजली विभाग ने खास कैंप लगाए हैं. 

जिन उपभोक्ताओं को तक पहुंचना मुश्किल है. वे कैंप में जाकर पंजीकरण करा सकते हैं.

ऑनलाइन पंजीकरण भी वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध होगा. 

पंजीकरण को लेकर उपभोक्ताओं को अपनी बकाया राशि का 30 प्रतिशत जमा करना होगा. 

एफआईआर दर्ज की जाएगी

बिजली विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है ​कि योजना के बाद जो उपभोक्ता भुगतान नहीं करेंगे, तो उन्हें इसकी सजा दी जाएगी. उनके बिजली कनेक्शन को काटा जा सकता है. इसके साथ चोरी या बिना इजाजत के बिजली उपयोग करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. 

UP Govt का लक्ष्या क्या है?

UP Govt की इस योजना के ​तहत उपभोक्ताओं को राहत देने के साथ बकाया बिजली बिल की वसूली तय करना है. सरचार्ज में छूट के जरिए उपभोक्ताओं को बिल भरने के लिए  प्रोत्साहित किया गया है. पहले वे अपने पुराने बिल को निपटाएंगे. इसके बाद योजना का लाभ उठाएंगे. यह योजना सभी तरह के उपभोक्ताओं के लिए होगी. 

newsnation utility electricity bill Latest Utility News UP Govt Consumer Electricity Bill utility hindi news Newsnationlatestnews utility breking news
      
Advertisment