UP सरकार की महिला किसानों के लिए बड़ी पहल, FPO बनाकर देगी ये सुविधा

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से महिला किसानों को लेकर बड़ी पहल की जा रही है. इस पहल का खेती करने वाली महिलाओं को बड़ा फायदा मिलेगा. जानिए क्या है ये पहल.

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से महिला किसानों को लेकर बड़ी पहल की जा रही है. इस पहल का खेती करने वाली महिलाओं को बड़ा फायदा मिलेगा. जानिए क्या है ये पहल.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
UP Govt Big Step For Women Farmers

UP Government: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के विकास में आम जनता को भागीदार बनाने के मकसद से कई तरह की सरकारी योजनाओं का संचालन किया है. इन योजनाओं में हर वर्ग को साधा जा रहा है. जैसे बुजुर्गों, युवाओं, बेरोजगारों, महिलाओं और किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रहीं. अब प्रदेश सरकार एक और बड़ी पहल करने की तैयारी में है. ये पहल होगी प्रदेश की महिला किसानों के लिए. जी हां जो महिलाएं खेती करती हैं उनके लिए योगी सरकार एफपीओ बनाएगी. क्या है ये एफपीओ और इसका महिला किसानों को कैसे फायदा मिलेगा आइए जानते हैं. 

Advertisment

यूपी सरकार बनाएगी FPO

यूपी सरकार की ओर से किसानों खासतौर पर महिला किसानों को प्रोत्साहित करने के मकसद से जल्द ही किसान उत्पादक संगठनों यानी एफपीओ का गठन किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सूत्रों की मानें तो प्रदेश की योगी सरकार ने महिला किसानों को एकजुट करने और उनकी आय में बढ़ोतरी के मकसद से ये कदम उठाया है. 

महिला केंद्रित एफपीओ पर फैसला

सरकार की ओर से महिला केंद्रित FPO बनाने का भी निर्णय लिया गया है. इसका मकसद महिला किसानों को संरक्षित समूहों में संगठित करना है. साथ ही उनके उत्पादों का एकत्र कर प्रॉसेसिंग के साथ फसलों का उचित मूल्य बाजार में दिलाना भी है. 

महिला किसानों को क्या होगा फायदा

मिली जानकारी के मुताबिक योगी सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश में 10 महिला उत्पादक संगठनों को आदर्श किसान उत्पादक संगठन के रूप में विकसित किया जाएगा. इससे महिलाओं किसानों को न सिर्फ स्थानीय बाजारों तक पहुंचने में मदद मिलेगी बल्कि उनकी फसल का उचित मूल्य भी प्राप्त होगा. यही नहीं आय में बढ़ोतरी के साथ आत्मनिर्भर बनने में भी मदद मिलेगी. महिला किसानों को कृषि क्षेत्र में इनोवेशन करे लिए भी सरकार की ओर से प्रोत्साहित किया जाएगा. 

utility Yogi Government up government schemes list Latest Utility News UP Government Scheme up farmer utility latest news utility hindi news Latest Utility
      
Advertisment