भाई वाह: यूपी सरकार का स्टूडेंट्स को बड़ा तोहफा, इस योजना के तहत देगी 25 लाख मोबाइल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से एक अहम योजना के तहत युवाओं को मुफ्त 25 लाख स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं. आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो ये है तरीका.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से एक अहम योजना के तहत युवाओं को मुफ्त 25 लाख स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं. आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो ये है तरीका.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
UP Government Vivekanand Yuva Sashaktikaran Yojana

UP Government: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार प्रदेश की जनता को लेकर कई तरह के कदम उठा रही है. इसी कड़ी में अब एक और प्रयास किया जा रहा है. दरअसल युवाओं को लेकर योगी सरकार ने 25 लाख मुफ्त स्मार्टफोन देने की बात कही है. हाल में इसको लेकर योगी कैबिनेट की मीटिंग में फैसला लिया गया है. इसके तहत स्टूडेंट्स को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाएंगे. 

क्या है सरकार की योजना

Advertisment

दरअसल योगी सरकार की ओर से चलाई जा रही विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत युवाओं को 25 लाख फ्री स्मार्टफोन दिए जाएंगे. इसके लिए सरकार को 2493 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. यही नहीं बताया जा रहा है कि सरकार की ओऱ से बांटे जाने वाले मुफ्त फोन में प्रति फोन की कीमत 9972 रुपए होगी. दरअसल स्मार्टफोन बांटने के लिए सरकार ने यूपी डेस्को को नोडल एजेंसी के तौर पर सलेक्ट किया है. 

यह भी पढ़ें - UP में इन किसानों की होगी चांदी, योगी सरकार ला रही UP AGREES योजना, जानें

क्या करेगी यूपी डेस्को 

यूपी डेस्को को सरकार की ओर से बतौर नोडल एजेंसी चयनित किया गया है. इस एजेंसी का काम होगा स्मार्टफोन खरीदी की पूरी प्रक्रिया को मॉनिटर करना. ये नोडल एजेंसी इससे जुड़ी हर खरीदी की देखरेख करेगी और वितरण पर भी नजर रख सरकार को रिपोर्ट करेगी. 

किन युवाओं को मिलेगा लाभ

इस योजना के तहत मुफ्त स्मार्टफोन का लाभ उन स्टूडेंट्स को मिलेगा जो ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट के साथ डिप्लोमा धारी होंगे. इसके अलावा प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों को भी इस योजना के तहत पात्र माना जाएगा. लेकिन सबसे अहम बात यह है कि इस योजना के तहत पात्रता की पहली शर्त यूपी का निवासी होना है. 

ये दस्तावेज होना जरूरी

इस योजना का लाभ लेने वाले युवा के लिए प्रदेश का स्थानीय प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. इसके अलावा आवेदक के पिता की आय दो लाख रुपए सालाना से अधिक नहीं होना चाहिए. यही नहीं जिन स्टूडेंट्स पहले मुफ्त टैबलेट या स्मार्टफोन मिल चुके हैं उन्हें इस योजना के तहत दोबारा नहीं मिल सकते. 

इसके अलावा आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करना होगी. शैक्षणिक योग्यता संबंधी डॉक्यूमेंट, निवास, आय, जाति प्रमाण पत्र भी देना होगा. दो पासपोर्ट साइज के फोटो भी देना होंगे. 

कहां करें आवेदन

जो पात्र छात्र या युवा इस विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं. ऐसे इच्छुक छात्रों को सरकार की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. आपके दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आप इस योजना के तहत पात्र आवेदक बन जाएंगे.  

यह भी पढ़ें - UP सरकार की महिला किसानों के लिए बड़ी पहल, FPO बनाकर देगी ये सुविधा

UP CM Yogi Adityanath utility up government schemes list UP Government Scheme utility latest news utility hindi news Latest Utility
Advertisment