UP के किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, मालामाल बना सकती है ये योजना

उत्तर प्रदेश के किसानों को लेकर आ गई है बड़ी अपडेट. दरअसल योगी सरकार की ओऱ से नए साल से पहले ही एक बडी सौगात किसानों को दी जा रही है. इस सौगात के बाद किसान एक साल में मालामाल हो जाएंगे.

उत्तर प्रदेश के किसानों को लेकर आ गई है बड़ी अपडेट. दरअसल योगी सरकार की ओऱ से नए साल से पहले ही एक बडी सौगात किसानों को दी जा रही है. इस सौगात के बाद किसान एक साल में मालामाल हो जाएंगे.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
UP Government Scheme for Farmers

UP Government Scheme: उत्तर प्रदेश की सरकार आम जनता के हित में कई कदम उठा रही है. महिलाओं से लेकर गरीब तबके और किसान भाइयों के लिए भी कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. ऐसी कल्याणकारी योजनाओं का मकसद लोगों की आर्थिक मदद करने के साथ उन्हें आत्म निर्भर बनाना है. इसी कड़ी में अब यूपी के किसानों को लेकर योगी सरकार ने जोरदार सौगात दी है. इस सौगात से नए साल यानी वर्ष 2025 में प्रदेश के किसान मालामाल हो जाएंगे. आइए जानते हैं कि क्या है यह सौगात. 

Advertisment

यूपी के किसानों को नए साल का तोहफा

योगी सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के किसानों को नए साल का तोहफा दिया गया है. ये तोहफा है प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे जी हां. इस बडे़ एक्सप्रेसवे को लेकर कहा जा रहा है कि यह प्रदेश के किसानों को मालामाल बना देगा. 

प्रदेश और किसानों के विकास में मील का पत्थर

जानकारों की मानें तो योगी सरकार ने एक साथ दो क्षेत्रों में विकास का खाका तैयार कर लिया है. एक्सप्रेसवे के जरिए जहां प्रदेश विकास की नई इबारत लिखेगा वहीं किसानों की भी आर्थिक उन्नति तय है. वैसे तो प्रदेश के कई सड़क मार्गों को जोड़ने के लिए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं. इसका मकसद बेहतर यातायात सुविधा देना है. इस बीच गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे को लेकर कहा जा रहा है कि ये लोगों के साथ-साथ किसानों के लिए बेहतर साबित होगा. 

क्यों खास है ये एक्सप्रेसवे

गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे इन दिनों यूपी में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि इसके शुरू होते ही न सिर्फ लोगों के यातायात में और सुगम बनाया जा सकेगा बल्कि इससे किसान भाई भी अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे. बता दें कि ये एक्सप्रेस वे 700 किलोमीटर की दूरी कवर करेगा. इसे प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे कहा जा रहा है. इससे पहले यमुना एक्सप्रेसवे सबसे बड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग है यूपी का. 

आधे वक्त में तय होगी दूरी

इस एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा रहा है. गोरखपुर और शामली के बीच की दूरी आधे वक्त में तय की जा सकेगी. पहले जहां 16 घंटे में ये दूरी तय होती थी वहीं अब इसे महज 8 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. 

किसानों के लिए फायदेमंद

इस एक्सप्रेसवे के चलते किसानों को अपनी जमीन का न सिर्फ बेहतर दाम मिलेगा बल्कि उन्हें रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे. एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले वाहनों के स्टॉप के चलते सड़क किनारे कई फूड जॉइंट्स से लेकर कार रिपेयर और पेट्रोल, सीएनजी पंप खोले जाएंगे. इनसे किसान अपनी जमीन का बेहतर इस्तेमाल कर पाएंगे. जानकारों की मानें तो ये एक्सप्रेसवे किसानों को मालामाल बना देगा. 

UP CM Yogi Adityanath utility news in hindi utility trending utility news expressway Latest Utility News latest utility news today UP Government Scheme up farmer utility breaking news Utility News Headlines UP Farmers Latest Utility
      
Advertisment