UP सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, अपनी जमीन से ही किसान हो जाएंगे मालामाल

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए आ गई है शानदार खबर. कुछ ही महीनों में यूपी के किसान हो जाएंगे मालामाल. दरअसल योगी सरकार की ओर से एक बड़ा कदम उठाया गया है. NHAI से गुजरने वाली जमीनों का सरकार किसानों को बेहतर मूल्य दे रही है.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
UP Farmers Latest Updates

UP Government Scheme: किसानों को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार कई कदम उठा रही है. फिर चाहे व किसानों को उन्नत खेती के यंत्र दिलाना हों या फिर मुफ्त बीज मुहैयार कराने हों. किसान सम्मान निधि की रकम खाते में जमा करनी हो या फिर कोई और आर्थिक मदद. हर स्तर पर किसानों को लेकर पहल की जा रही है. इसी कड़ी में अब यूपी की योगी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है जिसके बाद यूपी के किसान कुछ ही महीनों में मालामाल हो जाएंगे. 

Advertisment

यूपी में बहेगी विकास की बहार

उत्तर प्रदेश में विकास की नई बहार बहेगी. दरअसल कनेक्टिविटी के लिहाज से यूपी में हजारों के करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुहर लगा चुके हैं. ऐसे में यूपी में कई नई योजनाओं पर काम शुरू हो चुका है. प्रदेश में नए बाईपास बनाए जा रहे हैं. एक्सप्रेसवे से लेकर हाईवे की कनेक्टिविटी भी बढ़ाई जा रही है. बताया जा रहा है कि विकास की इस बहार में किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है. 

सड़कों के जाल किसानों को बनाएंगे मालामाल

यूपी में तेजी से सड़कों का जाल बढ़ाया जा रहा है. खास बात यह है कि इस जाल के साथ किसान भी मालामाल होने जा रहे हैं . प्रदेश की जनता को लाभ पहुंचाने के लिए सड़क मार्गों को बेहतर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया जा रहा है. खास बात यह है कि एक्सप्रेसवे और बाईपास बनने से किसानों की जमीन की कीमतों में तेजी से इजाफा होगा. 

सरकार पहुंचाएगी किसानों को लाभ

किसानों की ऐसी जमीनें जो कनेक्टिविटी के लिए जरूरी है उन्हें सरकार अधिग्रहण करेगी. लेकिन इन जमीनों को बेहतर मूल्य किसानों को दिया जाएगा. इससे किसान न सिर्फ अपना आर्थिक स्तर सुधार सकेंगे बल्कि आने वाले दिनों में धनवान भी हो जाएंगे. इन्हीं जमीनों पर जरूरत की जरूरी दुकानें और अन्य चीजें शुरू की जाएंगी. जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. 

इन शहरों के किसानों को होगा लाभ

उत्तर प्रदेश में बदायूं से लेकर बरेली तक और आगरा से लेकर मथुरा तक फोरलेन रोड का निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में बदायूं और बरेली में ही 87 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. जबकि इसके लिए किसानों को 1527 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. NHAI सिर्फ यूपी में ही चार बाईपास बनाने की तैयारी कर रही है. इसका लगभग काम पूरा भी हो गया है. 

बता दें कि इस फोरलेन के बनने से न सिर्फ यात्रा आसान होगी बल्कि विकास को भी गति मिलेगी. किसानों को भी इस विकास का अहम हिस्सा बनने का मौका मिलेगा और अपने जीवन स्तर को सुधारने में मदद मिलेगी. 

 

latest utility news today utility utility news today utility breaking news utility hindi news Latest Utility UP Farmers free seeds for up farmers Latest Utility News UP Government Scheme Up government up government schemes list utility latest news
      
Advertisment