महाकुंभ आने वाले लोगों के लिए माफ हुआ टोल टैक्स, सरकार ने लिया फैसला

Toll Tax Free: सरकार ने टोल टैक्स माफ कर दिया है. अब टोल प्लाजा पर आपको किसी भी प्रकार के शुल्क के भुगतान की आवश्यकता नहीं है. पढ़िए पूरी खबर

Toll Tax Free: सरकार ने टोल टैक्स माफ कर दिया है. अब टोल प्लाजा पर आपको किसी भी प्रकार के शुल्क के भुगतान की आवश्यकता नहीं है. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Toll Tax Free

Toll Tax Free

Toll Tax Free: भारत में जब भी कोई व्यक्ति अपनी कार से एक जगह से दूसरी जगह जाता है तो उसे टोल चुकाना पड़ता है. भारत के सभी राज्य में ऐसा नियम हैं. लेकिन अब अगर आप उत्तर प्रदेश जाएंगे तो आप फ्री में सफर कर सकते हैं. दरअसल, जनवरी 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. 

Advertisment

महाकुंभ के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने नेशनल हाईवे ऑथिरिटी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर श्रद्धालुओं को सुविधा देना का फैसला लिया है. सरकार ने कुंभ मेले के बीच पड़ने वाले टोल प्लाजाओं पर टोल फ्री करने का ऐलान कर दिया है. आसान भाषा में कहें तो अपने वाहनों से महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का टोल नहीं चुकाना पड़ेगा. आइये इसके बारे में जानते हैं सब कुछ…

इन सात टोल प्लाजा पर टोल फ्री 

उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखा है. श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसलिए प्रयागराज के सभी टोल प्लाजाओं पर टोल टैक्स फ्री कर दिया गया है. सरकार ने बताया कि 45 दिन तक अयोध्या हाईवे पर मऊआइमा टोल प्लाजा, चित्रकुट हाईवे पर उमापुर टोल प्लाजा, लखनऊ हाईवे पर अंधियारी टोल प्लाजा, कानपुर रोड पर कोखराज टोल प्लाजा, वाराणसी रोड पर हंडिया टोल प्लाजा और मीराजपुर रोड पर मुंगारी टोल प्लाजा पर श्रद्धालुओं के वाहन से टोल टैक्स नहीं वसुला जाएगा. उन्हें फ्री में एंट्री दी जाएगी.  

भारी वाहनों से लिया जाएगा टोल

यह छुट सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए है. टोल प्लाजा से गुजरने वाले कमर्शिलय वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा. जिन गाड़ियों पर सरिया, सीमेंट, बालू या फिर कोई इलेक्ट्रिकल सामान लदा हुआ है, उनसे टैक्स वसूला जाएगा. हालांकि, जीप और कार फिर चाहे वे कमर्शियल हो या फिर निजी, उनसे टैक्स नहीं वसूला जाएगा. साल 2019 में भी जब कुंभ का आयोजन हुआ था, उस वक्त भी टोल टैक्स फ्री कर दिया गया था. 

UP News Uttar Pradesh toll tax Mahakumbh Mela 2025 Mahakumbh Mahakumbh 2025
      
Advertisment