UP के किसानों को बड़ा तोहफा, इस योजना से खरीद सकेंगे सस्ते कृषि यंत्र

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए साल की सबसे बड़ी खबर सामने आई है. जी हां खेतीहर किसानों को लेकर योगी सरकार की ओर से एक बड़ी योजना शुरू की जा रही है. जिसके बाद खेती करने का खर्च ही खत्म हो सकता है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
UP Farmers Latest News Yogi Government (2)

UP Farmer News: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए नए साल से पहले योगी सरकार की ओर से बड़ा तोहफा दे दिया गया है. इसके साथ ही प्रदेश के लाखों किसानों की बल्ले-बल्ले हो गई है. दरअसल किसानों के लिए सबसे जरूरी होती है खेती औऱ खेती के लिए किसानों को जरूरत पड़ती है संसाधनों की. खास बात यह है कि इस संसाधनों के लिए किसानों को धन की आवश्यकता पड़ती है और इसी के कारण किसान काफी परेशान भी रहते हैं. लेकिन योगी सरकार ने किसानों की इस चिंता को पलभर में दूर कर दिया है. 

Advertisment

किसानों की खेती होगी और आसान

उत्तर प्रदेश के किसान अब आसानी से अपनी खेती कर सकेंगे. इसके लिए योगी सरकार की ओर से एक खास योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए 80 फीसदी तक सब्सिडी दी जा रही है. 

योगी सरकार चला रही ये खास योजना

दरअसल खेती के लिए किसानों की सबसे बड़ी दिक्कत होती है कृषि यंत्रों की खरीदारी. इस खरीदारी के लिए किसानों के पास अकसर धन का अभाव रहता है. ऐसे में किसानों को मदद देने के मकसद से सरकार की ओर से मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन और फसल अवशेष मैनेजमेंट योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत किसानों को यंत्र खरीदारी पर सब्सिडी दी जा रही है. यानी उन्हें ये यंत्र बाजार मूल्य से काफी सस्ता दामों में दिए जा रहे हैं. 

किसानों को क्या मिलेगा फायदा

योगी सरकार की ओर से यूपी के किसानों के लिए चलाई जा रही इस खास योजना के जरिए किसानों को रक्षा उपकरण पर अनुदान दिया जा रहा है. इसके साथ ही कृषि ड्रोन, फसल अवशेष प्रबंधन के लिए यंत्र की खरीदारी, कस्टम हायरिंग सेंटर के साथ-साथ कृषि से जुड़ी अन्य मशीनरी खरीदने की सुविधा दी जा रही है. ये सभी मशीनें उन्हें सब्सिडी रेट पर दी जाएंगी. 

कब तक कर सकते हैं योजना के लिए आवेदन

इस योजना के लिए किसान 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि योजना के तहत किसानों को 80 फीसदी तक सब्सिडी दी जा रही है. लेकिन इसके लिए आवेदन करने वाले किसानों को खास बातों का ध्यान रखना होगा. जैसे 10000 से ज्यादा सब्सिडी वाले कृषि यंत्र का आवेदन करना हो तो एक वित्तीय वर्ष में सिर्फ दो यंत्र के लिए अप्लाई किया जा सकता है. 

ऐसी स्थिति भी कृषि यंत्र का जो बाजार मूल्य होगा, सरकार की ओर से उस पर 50 फीसदी तक रियायत दी जाएगी. इसके तहत 10 लाख रुपए तक सरकार की ओर से अधिकतम 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी. 

कहां और कैसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए शुरू की जा रही इस योजना के लिए जो भी इच्छुक किसान हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. agriculture.up.gov.in पर जाकर आप अपनी जरूरी जानकारियां भरें और इस स्कीम के तहत आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप कृषि विभाग की दर्शन पोर्टल (agridarshan.up.gov.in) भी अप्लाइ कर सकते हैं. 

up farmer latest utility news today Utility News Government New Scheme trending utility news utility news News Utility News Latest News GOVT FARMER SCHEMES UP Farmers Latest Utility News UP Government Scheme utility news in hindi matlab ki baatutility news krishi yantra anudan up government schemes list
      
Advertisment