UP New District: यूपी में बढ़ गई जिलों की संख्या, महाकुंभ के कारण लिया गया बड़ा फैसला

UP New District: उत्तर प्रदेश में अब 75 नहीं बल्कि, 76 हो गए हैं. प्रदेश में महाकुंभ के कारण एक नया जिला बनाने का फैसला किया गया है. पढ़ें पूरी खास खबर

UP New District: उत्तर प्रदेश में अब 75 नहीं बल्कि, 76 हो गए हैं. प्रदेश में महाकुंभ के कारण एक नया जिला बनाने का फैसला किया गया है. पढ़ें पूरी खास खबर

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
UP New District Maha Kumbh Mela

MahaKumbh Mela

UP New District: उत्तर प्रदेश में अब 75 जिले नहीं रहे. उत्तर प्रदेश में अब एक जिला बढ़ गया है. प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इस वजह से ऐसा फैसला लिया गया है. महाकुंभ के कारण नए जनपद की घोषणा की गई है. अब प्रदेश में 76 जिले हो गए हैं. रविवार शाम को हुए ऐलान के अनुसार, नए जिले का नाम- महाकुंभ मेला होगा. नए जिले चार तहसील और 67 गांव शामिल हैं.

नए जिले डीएम और एसएसपी 

Advertisment

महाकुंभ मेला जिले का कलेक्टर विजय किरन आनंद को बनाया गया है. वहीं, आईएएस राजेश द्विवेदी प्रदेश के एसएसपी बनाए जाएंगे. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 सहित अन्य कानूनों के अनुसार, जिला कलेक्टर के पास एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, जिलाधिकारी और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के साथ ही अन्य सभी कानूनी अधिकार होंगे. 

महाकुंभ के समय होती है नये जिले की घोषणा 

ध्यान देने वाली बात है कि महाकुंभ के वक्त खास तौर पर नये जिले की घोषणा होती है. ऐसा इसलिए किया जाता है कि मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. महाकुंभ के लिए पूरा शहर बसाया जाता है. इस वजह से अलग व्यवस्था की जाती है. हालांकि, 76वां जिला मेला अवधि के दौरान ही मान्य रहेगा. नए जिले में चार तहसील होंगे- सदर, फूलपुर, सोरांव और करछना है. पहले ये प्रयागराज जनपद के अधीन थे. 

तहसील सदर के गांवों के नाम 

कुरेशी पुर उपरहार, बराही पट्‌टी कछार, कीटगंज उपरहार, कीटगंज कछार, मुस्तफाबाद मुनकस्मा उपरहार, मुस्तफाबाद मुनकस्मा कछार, अली पट्टी, बस्की कछार, अल्लापुर बस्की कछार, बस्की उपरहार, अल्लापुर बस्की कछार, बघाड़ा जहूरूद्दीन, करनपुर, चकशेरखां कछार, शादियाबाद उपरहार, चांदपुर सलोरी कछार, गोविंदपुर उपरहार, पट्‌टी चिल्ला कछार, आराजी बारूदखाना उपरहार, शादियाबाद कछार, चांदपुर सलोरी उपरहार, आराजी बारूदखाना कछार.

तहसील करछना के गांव

मदनुवा उपरहार, मदनुवा कछार, मवैया उपरहार, मवैया कछार, अरैल कछार, अरैल उपरहार, चक सैय्यद अरब दरवेश, माधोपुर उपरहार, माधोपुर कछार, जहांगीराबाद कछार, जहांगीराबाद उपरहार, महेवा पट्‌टी पूरब उपरहार, महेवा पट्‌टी पूरब कछार, महेवा पट्‌टी पश्चिम कछार, मीरखपुर कछार और पूरा परेड क्षेत्र.

तहसील सोरांव के गांव

पड़िला, बेला कछार बारूदखाना और मनसैता

तहसील फूलपुर के गांव

बेला सैलाबी कछार, औरहा उपरहार, इब्राहिमपुर उपरहार, इब्राहिमपुर कछार, पूरे सूरदास, झूंसी कोहना, हवेलिया, सिहोरी उपरहार, सिहोरी कछार, रसूलपुर कछार, फतेहपुर, चक जमाल, एखलासपुर, रसूलपुर उपरहार, सोनौटी, बदरा, चक फातमा जमीन शेरडीह, उस्तापुर महमूदाबाद उपरहार. उस्तापुर महमूदाबाद कछार व छतनाम कछार.

Prayagraj Mahakumbh Mela 2025 Mahakumbh Mahakumbh 2025 UP New District prayagraj mahakumbh mela
Advertisment