UP में योगी सरकार का बड़ा फैसला, इन लोगों की टूटेंगी हजारों दुकानें

उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. योगी सरकार ने प्रदेश में हजारों दुकानों को तोड़ने का निर्देश जारी कर दिया है. ये दुकानें किस क्षेत्र की हैं और कब तक इन्हें तोड़ा जाएगा सबकुछ यहां जानिए.

उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. योगी सरकार ने प्रदेश में हजारों दुकानों को तोड़ने का निर्देश जारी कर दिया है. ये दुकानें किस क्षेत्र की हैं और कब तक इन्हें तोड़ा जाएगा सबकुछ यहां जानिए.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
UP Govt Big Decision to Broke thousand shop

UP News: उत्तर प्रदेश से अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आई है. योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए हजारों दुकानों को तोड़ने का निर्देश जारी कर दिया है. दरअसल ये खबर यूपी के वाराणसी से आ रही है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य के चलते इस तरह का निर्णय लिया गया है. ऐसे में मुस्लिम क्षेत्र में करीब 10 हजार दुकानों को गिराने का फैसला लिया गया है. खास बात यह है कि इन दुकानों को पूर्वांचल का सिंगापुर भी कहा जाता है. 

Advertisment

कहां पर टूटेंगी हजारों दुकानें

मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी के मुस्लिम क्षेत्र में सड़क चौड़ी करण के चलते इस मार्ग में पड़ने वाली करीब 10 हजार दुकानों को तोड़ने का प्रशासन की ओर से फैसला लिया गया है. ये थोक मार्केट दालमंडी से हैं. इस फैसले के पीछे सरकार की मंशा भक्तों को बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर तक लाने में कोई दिक्कत न हो इसका ध्यान रखना है. 

8 से 23 फीट चौड़ा होगा मार्ग

बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर तक बनाए जा रहा मार्ग फिलहाल 8 फीट ही चौड़ा है, लेकिन प्रस्तावित मार्ग के मुताबिक इसे 23 फीट तक किया जाना है. लिहाजा इस मार्ग पर पड़ने वाली सभी दुकानों को तोड़ा जा रहा है. इन दुकानों की संख्या 10 हजार के आस-पास बताई जा रही है. बता दें कि दालमंडी बाजार से करीब 150 मीटर दूर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का प्रमुख द्वार है. 

10 हजार दुकानों का सर्वे

सर्वे के मुताबिक 900 मीटर सड़क मार्ग पर अब तक 10 हजार दुकानों का सर्वे किया जा गया जिन्हें हटाया जाना है. दालमंडी मार्केट में रोड़ चौड़ा करने के लिए नगर निगम की एक टीम पर तैयार की जा रही है. फिलहाल निगम के सदस्यों की ओर से मार्ग की नप्ती का काम चल रहा है. 

कैसे हटाई जाएंगी दुकानें

नगर निगम का दस्ता फिलहाल नप्ती कार्य में व्यस्त है. इसके बाद इस मार्ग से जुड़ी दुकानों को मालिकों को एक नोटिस भेजा जाएगा. इस नोटिस के बाद माप-जोख की जाएगी. इस मार्ग पर कुछ मकान भी मौजूद हैं इन्हें भी नोटिस भेजा जाएगा. इसके अलावा जिन लोगों ने अवैध निर्माण कर रखे हैं उन्हें भी एक समय सीमा के अंदर वैध निर्माण करने का नोटिस भेजा जाएगा. समय पूरा होने पर इस क्षेत्र को ध्वस्त किया जाएगा और नया मार्ग का कार्य शुरू होगा. 

UP News utility Kashi Vishalakshi Temple Latest Utility News latest utility news today Kashi Vishwanath Corridor utility breaking news ration shop in UP utility latest news utility hindi news kashi vishavnath Latest Utility Kashi Vishwanath Dhaam Shop Broken in Varanasi shop broken in UP
      
Advertisment