दिवाली से पहले सरकार का 'तोहफा', फ्री सिलेंडर देने का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि और दिवाली पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत फ्री एलपीजी सिलेंडर देने का ऐलान किया है. सरकार के फैसले से दो करोड़ हितग्राहियों को फायदा होगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Free Cylinders

UP Free Cylinders (File)

नवरात्रि और दिवाली के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा तोहफा दिया है. सीएम योगी ने दोनों पर्वों के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितधारकों को फ्री एलपीजी सिलेंडर देने का ऐलान किया है. सीएम योगी के इस फैसले से उत्तर प्रदेश के दो करोड़ परिवारों को फायदा होगा. त्योहार पर फ्री सिलेंडर मिलना महिलाओं के लिए बहुत बड़ा तोहफा है. 

Advertisment

सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ ने त्योहार के मद्देनजर मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दिवाली में फ्री सिलेंडर दिए जाएं. सीएम ने कहा कि संबंधित अधिकारी इस फैसले से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें.

सीएम ने ट्वीट करके दी जानकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बारे में एक्स पर जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितग्राहियों को निशुल्क रसोई गैस-सिलेंडर दिया जाएगा. हर हालात में दीपावली से पहले सभी हितग्राहियों को गैस-सिलेंडर मिल जाना चाहिए. 

इन लोगों को आ सकती है दिक्कत

बता दें, प्रदेश में उज्जवला योजना के दो करोड़ लाभार्थी हैं. सीएम के फैसले से उन सभी दो करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा. हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं, जिनका गैस कनेक्शन आधार से लिंक नहीं हैं, जिस वजह से कई दिक्कतें सामने आ सकती हैं. सीएम ने इस बारे में भी अधिकारियों से काम करने के लिए कहा है. 

विधानसभा चुनाव के वक्त किए गए वादे को पूरा कर रहे योगी आदित्यनाथ

बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान, सीएम योगी ने ऐलान किया था कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो साल में दो बार फ्री सिलेंडर दिया जाएगा. पहली बार- दिवाली में और दूसरी बार- होली में. दिवाली आने से पहले ही सरकार अपने वादे को पूरा करने के लिए तैयार हो गई है. अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दिए जा चुके हैं. 

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Deepawali Ujjwala LPG Connection diwali Yogi Adityanath Pm ujjwala yojana Free Cylinders Pm ujjwala yojna PM Ujjwala Scheme diwali free cylinder
      
Advertisment