UP Bijli Bill Mafi Yojana 2024: योगी सरकार के इस ऐलान से यूपी में मनाई जा रही खुशियां, खत्म हुई सालों पुरानी टेंशन

सरकारी योजनाओं के पीछे सरकार का मकसद देश के गरीब और पिछड़े वर्गों की मदद कर उनके आर्थिक और सामाजिक जीवन को सुलभ बनाना है. इस क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नए साल से पहले ही यूपीवालों को बड़ा तोहफा दिया है.

सरकारी योजनाओं के पीछे सरकार का मकसद देश के गरीब और पिछड़े वर्गों की मदद कर उनके आर्थिक और सामाजिक जीवन को सुलभ बनाना है. इस क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नए साल से पहले ही यूपीवालों को बड़ा तोहफा दिया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
UP Bijli Bill Mafi Yojana 2024

GOOD NEWS: योगी सरकार के इस ऐलान से यूपी में मनाई जा रही खुशियां, खत्म हुई सालों पुरानी टेंशन

UP Bijli Bill Mafi Yojana 2024 : भारत में शासन का एक संघीय ढांचा है. संघीय ढांचे के अंतर्गत देश में केंद्र व राज्य सरकारें अपने नागरिकों की जरूरत और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कई कल्याणकारी योजनाएं बनाती हैं. इसके साथ ही समय और जरूरत के हिसाब से इन योजनाओं में संशोधन भी किए जाते हैं. इन योजना के पीछे सरकार का मकसद देश के गरीब और पिछड़े वर्गों की मदद कर उनके आर्थिक और सामाजिक जीवन को सुलभ बनाना है. इस क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नए साल से पहले ही यूपीवालों को बड़ा तोहफा दिया है. योगी सरकार ने प्रदेशवासियों का बिजली बिल माफ करने की घोषणा की है. 

Advertisment

योगी सरकार ने किसानों को नए साल का बड़ा गिफ्ट दिया

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों को नए साल का बड़ा गिफ्ट दिया है. किसानों के निजी नलकूपों पर बिजली बिल में 100% तक की छूट दे दी गई है. अगले 1 मिनट में जानिए किन किसानों को मिलेगा इस योजना का लाभ और क्या है तरीका. निजी नलकूपों पर बिजली बिल में 100% की छूट देने की इस योजना के तहत 1 अप्रैल 2023 से निजी नलकूप पर कोई भी बिल देने कीजरूरत नहीं होगी. यदि इसके पहले का भी कोई बिल बकाया है तो सरकार उसके लिए ब्याज रहित और आसान किस्तों में बिल चुकाने के लिए योजना लाएगी.

2024-25 के बजट में भी 800 करोड़ का प्रावधान

 इसके लिए योगी सरकार ने 2024-25 के बजट में भी 800 करोड़ का प्रावधान किया है. सरकार का दावा है कि इस फैसले से प्रदेश के करीब डेढ़ करोड़ किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा और किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी. आइए अब जानते हैं कि किन किसानों को मिलेगा इस योजना का लाभ. यूपी के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने बताया कि राज्य में लगभग 14 73000 ग्रामीण नलकूप हैं. जबकि 5188 शहरी नलकूप हैं दोनों ही प्रकार के नलकूपों पर किसानों को बिजली बिल पर छूट का लाभ मिलेगा. बता दें कि योगी सरकार ने चुनावों के समय किसानों से निजी नलकूप पर 100% छूट देने का वादा किया था. अब सरकार ने मंगलवार को यह निर्णय लेकर अपना वादा निभा दिया.

UP News up news in hindi hindi up news in hindi UP Bijli Bill Mafi Yojana Bijli Bill Mafi Yojana UP Bijli Bill Mafi Yojana 2024
      
Advertisment