सावधानः टैटू से फैल रहा एड्स! गाजियाबाद में 68 महिलाएं मिलीं HIV पॉजिटिव, मचा हड़कंप

अगर आप भी टैटू बनवाने के शौकीन है तो आपको कुछ बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए टैटू बनवाने से पहले इसके लिए इस्तेमाल होने वाली सुई और स्याही की जांच कर लें.

author-image
Mohit Sharma
New Update
AIDS is spreading through tattoos

सावधानः टैटू से फैल रहा एड्स! गाजियाबाद में 68 महिलाएं मिलीं HIV पॉजिटिव, मचा हड़कंप

आज के समय में लोगों में टैटू को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. हमारे आसपास कुछ ऐसे लोग जरूर मौजूद होते हैं, जिन्होंने अपने शरीर के किसी हिस्से में टैटू करा रखा. उन्हें देखकर कई बार हमारा भी मन होता है कि हम भी अपने शरीर पर टैटू बनवाएं. लेकिन आपको बता दें यह टैटू आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. जी हां गाजियाबाद के जिला महिला अस्पताल में 68 महिलाएं एचआईवी संक्रमित पाई गई हैं. यह खुलासा महिलाओं के डिलीवरी से पहले किए गए जांच में पता चला है. जब इन महिलाओं से पूछा गया तो पता चला कि सभी ने सड़क किनारे टैटू बनवाया था.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Bad News: सरकार ने जारी की पीएम किसान योजना की लिस्ट, एक झटके में हटा दिए इन लोगों के नाम...करें चेक

टैटू से एड्स होने का खतरा

इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और एचआईवी के लक्षण नजर आए. काउंसलिंग के दौरान 68 में से 20 महिलाओं ने बताया कि उन्हें शक है कि शरीर में टैटू बनवाने की वजह से उनको यह संक्रमण हुआ है. इस खबर में कुछ अधिकारियों के बयानों का भी हवाला दिया गया था. हालांकि गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग ने इस बात से इंकार किया है. विभाग ने साफ कहा है कि ऐसा कोई भी बयान उनके कर्मचारियों और अधिकारियों ने नहीं दिया है और ऐसा कोई भी डाटा उनके पास नहीं है. बहरहाल सभी महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया है. बात टैटू से संक्रमण होने की करें तो टैटू बनवाने से संक्रमण नहीं होता है. लेकिन हां अगर एक सुई से किसी एचआईवी संक्रमित का टैटू बनाया गया हो और उसी से किसी और का भी टैटू बनाया जाए तो संक्रमण का खतरा रहता है.

यह खबर भी पढ़ें- Good News: सरकार ने जारी किया ई-श्रम कार्ड का पैसा! लिस्ट में तुरंत चेक करें अपना नाम

टैटू बनवाते समय ऐसे रहें सावधान

 अगर एक टैटू बनाने के बाद उसी सुई का दोबारा इस्तेमाल ना किया जाए तो संक्रमण के खतरे से बचा जा सकता है. अगर आप भी टैटू बनवाने के शौकीन है तो आपको कुछ बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए टैटू बनवाने से पहले इसके लिए इस्तेमाल होने वाली सुई और स्याही की जांच कर लें. टैटू बनवाने के बाद इसे धोने के लिए आर्टिस्ट के बताए गए लिक्विड या एंटीबैक्टीरियल साबुन का ही इस्तेमाल करें. टैटू बनवाने के बाद इसे साफ कपड़े या टिशू से ढक कर ही घर जाएं. साथ ही टेंपरेरी टैटू बनवाने से बचें क्योंकि इनमें इस्तेमाल होने वाले इंक सेहत के लिए हानिकारक होती है. किसी भी संक्रमण से बचने के लिए सावधानी और सतर्कता बेहद जरूरी है.

tattoos Cheap tattoos AIDS from tattoos HIV from tattoos
      
Advertisment