केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सुपर एप ‘Railone’ किया लांच, एक ही जगह मिलेंगी कई सुविधाएं

देश के लाखों रेल यात्रियों के लिए केंद्र सरकार की ओर से अहम कदम उठाया गया है. इसके तहत Railone App लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं क्या है इसके फायदे.

देश के लाखों रेल यात्रियों के लिए केंद्र सरकार की ओर से अहम कदम उठाया गया है. इसके तहत Railone App लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं क्या है इसके फायदे.

author-image
Syyed Aamir Husain
New Update
Union Minister Launces Railone App

Railone App Launch: देश में बड़ी संख्या में लोग यात्रा के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं. यही कारण है कि भारतीय रेलवे की ओर से भी समय-समय पर अपने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से अपडेट किए जाते हैं. इसी मकदस से एक बार फिर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Railone नाम से एक ऐप लॉन्च किया है. आइए जानते हैं कि इस एप से जुड़ी अहम बातें. 

Advertisment

कैसे करें इस एप का इस्तेमाल

‘Railone’ ऐप को Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है. यह ऐप अभी बीटा टेस्टिंग में है, लेकिन जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध होगा. बता दें कि रेलवे का सुपर ऐप "Railone" है, जो भारतीय रेलवे की सभी डिजिटल सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है. इसमें टिकट बुकिंग, ट्रेन का स्टेटस, प्लेटफॉर्म टिकट, खाना ऑर्डर करना, और शिकायत दर्ज करना जैसी सुविधाएं शामिल हैं. यह ऐप यात्रियों को अलग-अलग ऐप्स का उपयोग करने की आवश्यकता को खत्म करता है, जिससे यात्रा करना और भी आसान हो जाता है. 

Railone’ ऐप, सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) द्वारा विकसित किया गया है और इसे IRCTC के साथ एकीकृत किया गया है.

Railone ऐप के मुख्य लाभ

- एक ही स्थान पर सभी सेवाएं
- टिकट बुकिंग,
- PNR स्टेटस, 
- ट्रेन का लाइव स्टेटस,
- खाना ऑर्डर करना,
-  शिकायत दर्ज करना.

सुविधाजनक और आसान

अब रेल यात्रियों को अलग-अलग ऐप्स का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है, जिससे समय और प्रयास की बचत होती है. 

सुरक्षित और विश्वसनीय

यह ऐप सुरक्षित लॉगिन विकल्प और m-PIN प्रदान करता है, जिससे आपकी जानकारी सुरक्षित रहती है.

क्या Railone, IRCTC ऐप को रिप्लेस करेगा?

नहीं, Railone ऐप IRCTC ऐप को पूरी तरह से रिप्लेस नहीं करेगा. IRCTC ऐप अभी भी मौजूद रहेगा, लेकिन Railone के आने से यात्रियों को एक और बेहतर विकल्प मिलेगा. Railone एक सुपर-ऐप है जो IRCTC ऐप की सेवाओं के साथ-साथ अन्य रेलवे सेवाओं को भी एक साथ लाता है. 

इस एप के ज़रिये न सिर्फ रेलवे टिकट बुक किये जा सकेंगे बल्कि लोग अपनी समस्याओं को भी इस एप के ज़रिये शिकायत दर्ज कर सकेंगे. 

ये रेलवे का मल्टीटास्किंग एप होगा

रेलवे की साड़ी सुविधाएं इस एक एप पर मिलेंगी . सुपर एप में मेसेजिंग, सोशल मीडिया, ई कॉमर्स, भुगतान और अन्य सेवाओं को जोड़ा गया है जिससे ये सम्पूर्ण डिजिटल इको सिस्टम बन जाता है.
फायदा: सुपर एप एक ही प्लेटफॉर्म पर विभिन्न तरह के डाटा  को एकत्र कर सकते हैं जिससे उपभोक्ता को बेहतर सेवा मिल सकती है.

राजस्व के नए अवसर: सुपर एप व्यापारियों और डेवेलपर्स के लिए राजस्व के नए अवसर पैदा करता है जिससे की सेवाओं को एक बड़े उपयोगकर्ता आधार तक पहुंचा जा सके 

मोबाइल अनुभव को सरल बनाना: सुपर एप मोबाइल अनुभव को सरल बनाता है जिससे उन्हें एप के बीच स्विच करने की दिक्कत नहीं होती है. 

यह भी पढ़ें - Indian Railway: महंगा हो गया ट्रेन का सफर, रेलवे ने बढ़ाया किराया, जानें कितने बढ़े टिकट के दाम

Indian Railway railway rules ashwini vaishnav Railway Minister Ashwini Vaishnav new railway rule Indian Railway Rules Railone App
      
Advertisment