New Update
/newsnation/media/media_files/WaPLuPsM7lM5kgGevyNY.jpg)
Underwater Hidden CIty (Social Media)
/newsnation/media/media_files/Jk3z1mI7o6lCG9tVvzNi.jpg)
1/5
इतिहास में न जाने ऐसी कितनी बातें होती हैं जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं. लेकिन ऐसी ही एक दुनिया नजर आती है नेपल्स की खाड़ी में, जहां समुद्र के अंदर ऐसी-ऐसी चीजें मिलीं, जिनकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.
/newsnation/media/media_files/GUIFbybkMbuCjPaxzaPo.jpg)
2/5
2 हजार साल पुराना एक शहर समंदर के नीचे से खोजा गया है. इसे देखकर गोताखोर भी हैरान रह गए क्योंकि समुद्र के नीचे मौजूद चीज़ें किसी आलीशान जगह से जुड़ी हुई लगती हैं. यह पाताल लोक की तरह है, जो कई रहस्यों को छुपाए हुए है.
/newsnation/media/media_files/NkawJeoaITQXp5a0HgTo.jpg)
3/5
एक रिपोर्ट के मुताबिक, समुद्र के नीचे मिली दुनिया में 177 हेक्टेयर का एक डूबा हुआ शहर है, जो 2 हजार साल पुराना बताया जाता है. हालांकि, समय के हिसाब से इसकी स्थिति काफी अच्छी दिख रही है. यहां समुद्र की सतह पर कई बड़ी-बड़ी मूर्तियां मौजूद हैं.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/Xo5Q7L7tR8Zu8vgxR8re.jpg)
4/5
समुद्र से 20 फीट नीचे सतह पर एक बेहद खूबसूरत संगमरमर का फूल है, जिसे विला में स्वागत माना जाता है. APPF के अनुसार यह शहर तीसरी शताब्दी का माना जाता है, जिसका नाम बाइया बताया जा रहा है.
/newsnation/media/media_files/gZP6LhxQQk59WXeYlkH4.jpg)
5/5