भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. हर रोज 2.5 करोड़ से अधिक लोग ट्रेन में सफर करते हैं. ट्रेन का सफर सहूलियत भरा होता है. भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के सफर को सुविधायुक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है. रेलवे अपने नेटवर्क को इस वजह से लगातार बढ़ा रहा है.
रेलवे स्टेशनों को और अच्छा बनाने के लिए भारतीय रेलवे लगातार काम कर रहा है. लेकिन काम के वजह से यात्रियों को बहुत पेरशानी होती है. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से गुजरने वाली ट्रेनों को भी शिफ्ट करना पड़ता है. रेलवे ने गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफॉर्म्स को 60 दिनों के लिए बंद कर दिया है.
इस वजह से 60 दिनों के लिए बंद हो रहे है प्लेटफॉर्म्स
पश्चिम रेल जोन के सूरत रेलवे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर आई है. यहां आठ जनवरी 2025 से अगले 60 दिनों के लिए सूरत रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफॉर्म्स बंद रहेंगे. दरअसल, रेलवे सूरत रेलवे स्टेशन को एक मल्टी मॉडल ट्रांस्पोर्टेशन हब बनाया जा रहा है. रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए यहां विकास कार्य हो रहे हैं.
बता दें, सूरत में चार प्लेटफॉर्म है. प्लेटफॉर्म नंबर चार पर पुनर्विकास का काम करीब-करीब खत्म हो गया है. आठ जनवरी को इसे खोल दिया जाएगा. इसके बाद प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन को बंद कर दिया जाएगा, जिससे यहां काम शुरू हो जाएगा.
रेलवे ने करीब 200 ट्रेनों को किया शिफ्ट
सूरत रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन को बंद किया जाएगा, जिस वजह से प्लेटफॉर्म नंबर दो पर रुकने वाली अप लाइन से 122 मेल और एक्सप्रेस ट्रेन तो प्लेटफॉर्म नंबर तीनम पर रुकने वाली डाउन लाइन की 79 ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा. आठ जनवरी से 60 दिनों के लिए करीब 200 ट्रेनों को सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट किया जाएगा. आठ जनवरी के बाद से सूरत के प्लेटफॉर्म नंबर एक और चार से ही ट्रेनें मिल पाएंगी.