Vaishno Mata के भक्तों को झटका, जानें क्या आएगी परेशानी

वैष्णो माता के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ दिनों के लिए प्लान ड्रॉप करना पड़ेगा. क्योंकि करीब दो माह तक जम्मू रेलवे स्टेशन पर कंस्ट्रक्शन का काम हो रहा है.

वैष्णो माता के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ दिनों के लिए प्लान ड्रॉप करना पड़ेगा. क्योंकि करीब दो माह तक जम्मू रेलवे स्टेशन पर कंस्ट्रक्शन का काम हो रहा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Train Issue for two months at least for Jammu Vaishno Mata Deity Tensed

Jammu Vaishno Mata

जम्मू स्थित वैष्णो देवी मंदिर दुनिया में प्रसिद्ध हैं. श्रद्धालु भारत क्या विदेशों से माता रानी के दर्शन करने आते हैं. हालांकि, वैष्णोदेवी आने वाले श्रद्धालुओं को अगले दो माह परेशानी हो सकती है. दरअसल, स्टेशन के पूनर्विकास की तैयारी हो रही है. रेल संचालन दुरुस्त करने के लिए रेलवे हेडक्वार्टर ने विकास के खाके पर मुहर लगा दी है. 15 जनवरी से जम्मू यार्ड रिमाडलिंग के लिए प्री और नॉन इंटरलाकिंग का काम शुरू हो जाएगा, जो छह मार्च तक चलेगा.

Advertisment

इस विकास कार्य के वजह से मोरध्वज, जम्मूतवी-कानपुर सहित 24 ट्रेनें रद्द हो गई हैं. वाराणसी से चलने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस भी पठानकोट तक जाएगी. वहीं से रवाना भी होगी. 

रेल संचालन में फेरबदल का असर

दरअसल, उत्तर रेलवे ने छठा रेल मंडल जम्मू-कश्मीर को बनाया है. स्टेशन के पुनर्विकास के लिए यार्ड रिमॉडलिंग को अंतिम रूप दिया जाएगा. सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 15 से 20 जनवरी तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग और 21 से छह मार्च तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा. काम के वजह से ही जम्मू जाने वाली ट्रेने रद्द हो जाएंगी. कामाख्या से श्रीमाता वैष्णोदेवी, पटना से जम्मू जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस और जम्मू-कानपुर एक्सप्रेस के साथ-साथ अन्य गाड़ियों को रद्द किया गया है. कानुपर जम्मू के 10 राउंड तो अर्चना एक्सप्रेस के 15 राउंड रद्द किए गए हैं.  

रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द किया है

  • 12355-56- पटना-जम्मूतवी- 14 जनवरी से 5 मार्च
  • 22317-18- सियालदाह-जम्मू- 24 फरवरी व 3 मार्च और 26 फरवरी व 5 मार्च
  • 15655-56- कामाख्या-श्रीमातावैष्णोदेवी- 22 जनवरी से 5 मार्च
  • 12469-70- जम्मू-कानपुर- 5 फरवरी से 7 मार्च
  • 12491-92- बरौनी-जम्मूतवी- 9 फरवरी से 2 मार्च वीकली
  • 14605-06- जम्मू से योगनगरी- 3 व 2 मार्च
  • 12207-08- काठगोदाम- जम्मू 2 व 4 मार्च
  • 13151-52- कोलकत्ता-जम्मू- 1 से 6 मार्च
  • 12331-32- हावड़ा-जम्मू- 1, 3, 4, 6 मार्च
  • 12587- अमरनाथ एक्सप्रेस- 3 मार्च
  • 15651-52- लोहित एक्सप्रेस-गोहाटी से जम्मू -3 व 5 मार्च
  • 15098- अमरनाथ एक्सप्रेस जम्मू-भागलपुर- 4 मार्च
  • 14611-12- गाजीपुर सिटीसे श्रीमाता वैष्णोदेवी- 16 मार्च से 7 मार्च

बीच रास्ते थमने वाली ट्रेनें (विजयपुर, जम्मू तक)

  • 12331- हिमगिरी एक्सप्रेस- 14 जनवरी से 28 फरवरी
  • 12587- अमरनाथ एक्सप्रेस- 20 जनवरी से 24 फरवरी
  • 15097- अमरनाथ एक्सप्रेस- 16 जनवरी से 27 फरवरी
  • 156551- लोहित एक्सप्रेस- 13 जनवरी से 24 फरवरी
  • 15653- अमरनाथ एक्सप्रेस- 15 जनवरी से 26 फरवरी
  • 22431- सूबेदारगंज-एमसीटीएम ऊधमपुर- 14 जनवरी से 4 मार्च

बीच रास्ते से चलने वाली

  • 12238- बेगमपुरा जम्मू से वाराणसी- 15 जनवरी से 6 मार्च, पठानकोट कैंट से संचालित
  • 22432- एमसीटीएम ऊधमपुर-सूबेदार गंज- 15 जनवरी से 5 मार्च, पठानकोट कैंट से संचालित
vaishno devi jammu Vaishno Mata Aarti Katra
Advertisment