Train Fare Hike: रेल यात्रियों को बड़ा झटका, इस क्लास में बढ़ सकता है किराया

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल पार्लियामेंट्री रिपोर्ट में रेल किराया बढ़ाने को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया है. इसके मुताबिक आने वाले दिन में यात्रियों की जेब पर सीधा असर पड़ सकता है.

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल पार्लियामेंट्री रिपोर्ट में रेल किराया बढ़ाने को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया है. इसके मुताबिक आने वाले दिन में यात्रियों की जेब पर सीधा असर पड़ सकता है.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Train Fare Hike Latest News

Train Fare Hike: देशभर में करोड़ों लोग यात्रा के लिए भारतीय रेलवे पर निर्भर हैं. हर दिन लाखों की तादाद में लोग रेल यात्रा भी करते हैं. यही वजह है कि अपने यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से भी समय-समय पर बदलाव किए जाते हैं. रेल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से भी नियमों में फेरबदल किया जाता है. सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं. बड़ी संख्या में लोग विंटर वेकेशन में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन इस बीच रेल यात्रियों को एक बड़ा झटका लगा है. जी हां रेलवे ने ट्रेन टिकट के दामों में बढ़ोतरी की तैयारी कर ली है. 

महंगा होगा रेल सफर

Advertisment

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए सुविधाएं तो बढ़ा रही है, लेकिन इसके साथ ही अब भी किराया भी बढ़ाने की तैयारी हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक पार्लियामेंट्री पैनल ने कहा है कि रेलवे को एसी क्लास के किराए में बढ़ोतरी करना चाहिए. इसको लेकर बकायदा एक रिपोर्ट भी पेश की गई. माना जा रहा है कि आगामी बजट में सरकार की ओर से रेल किराए में बढ़ोतरी का फैसला लिया जा सकता है. 

कितनी होगी किराए में बढ़ोतरी

पार्लियामेंट्री रिपोर्ट के मुताबिक एसी क्लास में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव तो है लेकिन सामान्य श्रेणी को किफायती रखने की भी सिफारिश की गई है. यानी सामान्य श्रेणी के यात्रियों को घबराने की जरूरत नहीं है. इनके किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. वहीं एसी श्रेणी वाले रेल यात्रियों के किराए की बात की जाए तो इसमें 5 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है. हालांकि इसको लेकर भी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 

सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर

भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाएं बढा़ने पर भी जोर दिया जा रहा है. इसमें प्रमुख रूप से खान-पान और सेवाओं में गुणवत्ता बढ़ाना प्रमुख रूप से शामिल है. इसके साथ ही रेलवे के वित्तीय प्रदर्शन में भी सुधार लाने की कोशिश की जा रही है. 

Indian Railway utility utility news News trending utility news Train Ticket Latest Utility News latest utility news today train fare utility hindi news Latest Utility Train Fare Increase
Advertisment