Train Cancelled News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...रेलवे ने 11 जुलाई तक कैंसिल कर दी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि देश में रोजान 2.5 करोड़ से ज्यादा लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. इस क्रम में भारतीय रेलवे की 13,000 से ज्यादा ट्रेनें अलग-अलग रूट्स पर दौड़ती हैं.

भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि देश में रोजान 2.5 करोड़ से ज्यादा लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. इस क्रम में भारतीय रेलवे की 13,000 से ज्यादा ट्रेनें अलग-अलग रूट्स पर दौड़ती हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Train Cancelled List By Indian Railway

Train Cancelled News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...भारतीय रेलवे ने हाल ही में एक ऐसा कदम उठाया है, जिससे यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, रेलवे ने 11 जुलाई तक के लिए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने इस कदम के पीछे री-डेवलपमेंट कार्यों को जिम्मेदार बताया है. ऐसे में गर्मियों की छुट्टियों के बाद वापस लौट रहे बच्चों और माता-पिता को परेशानी उठानी पड़ सकती है. इस बीच अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो एक बार रेलवे की तरफ से जारी रद्द ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि आप तो यथा समय रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं, लेकिन आपकी ट्रेन न पहुंचे. ऐसे में आपको अपनी यात्रा का प्लान भी रद्द करना पड़ सकता है. 

Advertisment

देश में रोजाना 2.5 करोड़ से ज्यादा लोग करते हैं सफर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि देश में रोजाना 2.5 करोड़ से ज्यादा लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. इस क्रम में भारतीय रेलवे की 13,000 से ज्यादा ट्रेनें अलग-अलग रूट्स पर दौड़ती हैं. ऐसे में रेलवे को भी अपने यात्रियों की सुविधा और जरूरत के हिसाब से अपनी सेवाओं को अपडेट करना होता है. री-डेवलपमेंट भी इसी का हिस्सा है. 

रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल

  • गाड़ी संख्या 15033/34 लखनऊ–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 15069 गोरखपुर जंक्शन–ऐशबाग एक्सप्रेस 2 जुलाई से 5 जुलाई तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 14009 बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार एक्सप्रेस 29 जून से 3 जुलाई तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 15031/32 गोरखपुर जंक्शन–लखनऊ एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 15070 ऐशबाग–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 22423 गोरखपुर जंक्शन–अमृतसर एक्सप्रेस 30 जून को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 14010 आनंद विहार–बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 29 जून से 2 जुलाई तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 15081/82 गोमतीनगर–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 4520 भटिंडा–वाराणसी एक्सप्रेस 29 जून से 9 जुलाई तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 4519 वाराणसी–भटिंडा एक्सप्रेस 29 जून से 10 जुलाई तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 4209 लखनऊ–चंडीगढ़ एक्सप्रेस 29 जून से 9 जुलाई तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 4210 चंडीगढ़–लखनऊ एक्सप्रेस 29 जून से 10 जुलाई तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 4070 आनंद विहार टर्मिनल–राजगीर एक्सप्रेस 29 जून से 11 जुलाई तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 4069 राजगीर–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 29 जून से 11 जुलाई तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 4213 आनंद विहार टर्मिनल–अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 29 जून से 9 जुलाई तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 4214 अयोध्या कैंट–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 29 जून से 10 जुलाई तक रद्द रहेगी.

शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेनों की लिस्ट

  • गाड़ी संख्या 22922 गोरखपुर–बांद्रा एक्सप्रेस 1 जुलाई को गोमतीनगर तक आएगी.
  • गाड़ी संख्या 22199 ग्वालियर–बलरामपुर एक्सप्रेस 2 जुलाई को चारबाग तक आएगी.
  • गाड़ी संख्या 19409 साबरमती–थावे एक्सप्रेस 3 जुलाई को गोमतीनगर में टर्मिनेट होगी.
  • गाड़ी संख्या 19410 थावे–साबरमती एक्सप्रेस 29 जून और 5 जुलाई को गोमतीनगर से चलाई जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 22200 बलरामपुर–ग्वालियर एक्सप्रेस 3 जुलाई को चारबाग रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी.
Train Cancelled Details Train cancelled kon kon si train cancelled h latest news on train cancelled train cancelled news train cancelled news today Todays Train Cancelled List Train cancelled List Train Cancelled Today Today Train Cancelled Train Cancelled today News indian railway train cancelled
      
Advertisment