New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/16/3cyNqwQzwH3OpBLTEj21.jpg)
Train Cancelled List Photograph: (News Nation)
Train Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए जुलाई महीने के लिए दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे के इस कदम से यात्रियों में खासी परेशानी का माहौल है. ऐसे में अगर आप भी अगले महीने कहीं बाहर घूमने की योजना बना रहे हैं और ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो पहले रेलवे की तरफ से जारी कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि जानकारी के अभाव में आप तो रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं, लेकिन आपकी ट्रेन ने पहुंच पाए. ऐसे में आपकी सारी की सारी तैयारी धरी की धरी रह सकती है. वहीं, रेलवे ने अपने इस कदम के पीछे री-डेवलपमेंट कार्यों की जिम्मेदार बताया है.
Advertisment
रद्द ट्रेनों की लिस्ट
- गाड़ी संख्या 15033/34 लखनऊ–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक रद्द
- गाड़ी संख्या 15069 गोरखपुर जंक्शन–ऐशबाग एक्सप्रेस 2 जुलाई से 5 जुलाई तक रद्द
- गाड़ी संख्या 22424 अमृतसर–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 29 जून को रद्द
- गाड़ी संख्या 15031/32 गोरखपुर जंक्शन–लखनऊ एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक रद्द
- गाड़ी संख्या 14009 बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार एक्सप्रेस 26 जून से 3 जुलाई तक रद्द
- गाड़ी संख्या 15070 ऐशबाग–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक रद्द
- गाड़ी संख्या 15081/82 गोमतीनगर–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक रद्द
- गाड़ी संख्या 22423 गोरखपुर जंक्शन–अमृतसर एक्सप्रेस 30 जून को रद्द
- गाड़ी संख्या 14010 आनंद विहार–बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 25 जून से 2 जुलाई तक रद्द
- गाड़ी संख्या 4520 भटिंडा–वाराणसी एक्सप्रेस 18 जून से 9 जुलाई तक रद्द
- गाड़ी संख्या 4519 वाराणसी–भटिंडा एक्सप्रेस 19 जून से 10 जुलाई तक रद्द
- गाड़ी संख्या 4070 आनंद विहार टर्मिनल–राजगीर एक्सप्रेस 17 जून से 11 जुलाई तक रद्द
- गाड़ी संख्या 4069 राजगीर–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 17 जून से 11 जुलाई तक रद्द
- गाड़ी संख्या 4209 लखनऊ–चंडीगढ़ एक्सप्रेस 18 जून से 9 जुलाई तक रद्द
- गाड़ी संख्या 4210 चंडीगढ़–लखनऊ एक्सप्रेस 19 जून से 10 जुलाई तक रद्द
- गाड़ी संख्या 4213 आनंद विहार टर्मिनल–अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 18 जून से 9 जुलाई तक रद्द
- गाड़ी संख्या 4214 अयोध्या कैंट–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 19 जून से 10 जुलाई तक रद्द
शार्ट टर्मिनेट ट्रेनों की लिस्ट
- गाड़ी संख्या 19409 साबरमती–थावे एक्सप्रेस 26 जून व 3 जुलाई को गोमतीनगर में टर्मिनेट होगी.
- गाड़ी संख्या 19410 थावे–साबरमती एक्सप्रेस 29 जून व 5 जुलाई को गोमतीनगर से चलाई जाएगी.
- गाड़ी संख्या 07075 हैदराबाद–गोरखपुर स्पेशल 27 जून को गोमतीनगर में टर्मिनेट
- गाड़ी संख्या 22200 बलरामपुर–ग्वालियर एक्सप्रेस 3 जुलाई को चारबाग रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी.
- गाड़ी संख्या 22922 गोरखपुर–बांद्रा एक्सप्रेस 1 जुलाई को गोमतीनगर तक आएगी.
- गाड़ी संख्या 07076 गोरखपुर जंक्शन–हैदराबाद स्पेशल 29 जून को गोमतीनगर से चलाई जाएगी.
- गाड़ी संख्या 22199 ग्वालियर–बलरामपुर एक्सप्रेस 2 जुलाई को चारबाग तक आएगी.
latest news on train cancelled
Today Train Cancelled
Train Cancelled today News
indian railway train cancelled
Train Cancelled Today
Train cancelled List
Todays Train Cancelled List
kon kon si train cancelled h
Train cancelled