Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने सावन में इन ट्रेनों को किया रद्द, कुछ के रूट भी बदले, देखें सूची

भारतीय रेलवे की ओर से समय-समय पर यात्रियों के लिए कई तरह के अपडेट जारी किए जाते हैं. इनमें से एक है ट्रेनों को कैेंसिल करना और कुछ के फेरों में बदलाव करना. जानते हैं सावन में कौन सी ट्रेनें कैंसिल हुईं.

भारतीय रेलवे की ओर से समय-समय पर यात्रियों के लिए कई तरह के अपडेट जारी किए जाते हैं. इनमें से एक है ट्रेनों को कैेंसिल करना और कुछ के फेरों में बदलाव करना. जानते हैं सावन में कौन सी ट्रेनें कैंसिल हुईं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Train Cancelled Till 20 August 2024

Train Cancelled: देश में बड़ी संख्या में लोग सफर के लिए रेल का इस्तेमाल करते हैं. ट्रेन का सफर न सिर्फ आरामदायक होता है बल्कि सुरक्षित भी होता है.   भारत में रेलवे न केवल देश का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट नेटवर्क है, बल्कि हर दिन लाखों लोग इससे सफर करते हैं. लेकिन कई बार रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस और तकनीकी कारणों से ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ता है. ऐसे में रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा औऱ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों को कैंसिल तो कुछ के रूट में बदलाव किया जाता है.

Advertisment

अगस्त और सितंबर 2025 में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. जी हां सावन के महीने में रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द किया है जबकि कुछ के फेरों में बदलाव किया है.  खासकर रांची से गुजरने वाली ट्रेनों के लिए.  आप आने वाले समय में ट्रेन से यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. 

इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क के चलते ट्रेनों पर असर

चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत कई स्थानों पर रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर का काम जारी है. इसकी वजह से रांची और आसपास के रेल मार्गों पर ब्लॉक्स लगाए गए हैं, जिससे ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द या शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. कई ट्रेनों की टाइमिंग भी बदली गई है.

कैंसिल की गई प्रमुख ट्रेनें

- 18175/18176 हटिया–झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस: 18 अगस्त से 10 सितंबर तक पूरी तरह रद्द.

- 17007 चर्लपल्ली–दरभंगा एक्सप्रेस: 26 अगस्त और 9 सितंबर को रद्द.

- 17008 दरभंगा–चर्लपल्ली एक्सप्रेस: 29 अगस्त और 12 सितंबर को रद्द.

- 18523/18524 विशाखपट्टणम–बनारस एक्सप्रेस: 27, 28, 31 अगस्त और 1, 7, 8, 10, 11 सितंबर को रद्द.

- 17005/17006 हैदराबाद–रक्सौल एक्सप्रेस: 28 और 31 अगस्त को रद्द.

- 07051/07052, 07005/07006 चर्लपल्ली–रक्सौल स्पेशल ट्रेनें: 30 अगस्त से 4 सितंबर के बीच विभिन्न तारीखों में रद्द.

- 18310/18309 जम्मू तवी–सम्बलपुर एक्सप्रेस: 7 और 9 सितंबर को रद्द.

- 13425/13426 मालदा टाउन–सूरत एक्सप्रेस: 6 और 8 सितंबर को रद्द.

- 15027/15028 गोरखपुर–सम्बलपुर एक्सप्रेस: 8 और 9 सितंबर को रद्द.

शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनें

- 15028 गोरखपुर–सम्बलपुर एक्सप्रेस: 23 से 31 अगस्त के बीच हटिया स्टेशन पर समाप्त की जाएगी.

- 15027 सम्बलपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस: 24 अगस्त से 1 सितंबर तक हटिया से शुरू होगी.

सफर से पहले यह जरूर करें

यदि आप सावन के महीने में पड़ने इन तारीखों में ट्रेन यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो IRCTC की वेबसाइट या रेलवे के आधिकारिक ऐप पर अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें. इससे आप यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा से बच सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - सरकार ने Toll Tax किया आधा, जानें किन रास्तों सफर हो गया सस्ता

Indian Railway IRCTC utility news in hindi Utility News Train cancelled train cancelled news Latest Utility News Train cancelled List Train Cancelled Today
      
Advertisment