Train Cancelled: यात्रा की बना रहे हैं योजना तो देख लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, रेलवे ने 24 जून तक रद्द किए फेरे

देशभर में रोजाना बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते हैं. यही वजह है कि अपने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे की ओर से भी अपडेट किए जाते हैं. फिलहाल रेलवे ने 24 जून तक कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

देशभर में रोजाना बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते हैं. यही वजह है कि अपने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे की ओर से भी अपडेट किए जाते हैं. फिलहाल रेलवे ने 24 जून तक कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Train Cancelled

Train Cancelled: भारत में रेल यात्रा आज भी करोड़ों लोगों के लिए सबसे विश्वसनीय, किफायती और लंबी दूरी के सफर के लिए पहली पसंद है, लेकिन हाल के दिनों में कई यात्रियों को ट्रेन रद्द होने या मार्ग बदलने जैसी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह रेलवे की ओर से विभिन्न रूट्स पर चलाए जा रहे ट्रैक मरम्मत और तकनीकी सुधार के कार्य हैं.

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया फैसला

Advertisment

भारतीय रेलवे ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के उद्देश्य से झारखंड सहित कई क्षेत्रों में ट्रैक मेंटेनेंस और अपग्रेडेशन का काम शुरू किया है. यह काम चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले रूट्स पर तेजी से किया जा रहा है. रेलवे का कहना है कि ये निर्णय यात्रियों की दीर्घकालिक सुरक्षा और बेहतर सेवा अनुभव के लिए जरूरी है, हालांकि इसका असर तत्काल यात्रा पर पड़ा है.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

मरम्मत कार्य के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है, यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि जरूर कर लें। रद्द की गई ट्रेनों में शामिल हैं:

- 58027 खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर (19-23 जून 2025)

- 58028 टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर (20-24 जून 2025)

- 68023/68024 झारग्राम-पुरुलिया मेमू (16-24 जून 2025)

- 68123/68124 खड़गपुर-टाटानगर मेमू (20-24 जून 2025)

- 68011 खड़गपुर-टाटानगर मेमू (16-24 जून 2025)

- 68014 टाटानगर-खड़गपुर मेमू (16-24 जून 2025)

- 12021/12022 हावड़ा-बारबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस (20, 21, 23, 24 जून 2025)

- 18019/18020 झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस (22-24 जून 2025)

कई ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

कुछ ट्रेनों को पूरी तरह रद्द करने की बजाय, रेलवे ने उनके मार्ग में बदलाव किया है ताकि यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने का विकल्प मिल सके:

- 15630 सिलघाट टाउन-ताम्बरम एक्सप्रेस (20 जून तक जॉयचंदी पहाड़-आद्रा-मिदनापुर-हिजली होकर)

- 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस (20 और 23 जून को सिनी-कांड्रा-चांडिल होकर)

- 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस (21 जून तक कोटशिला-राजबेरा मार्ग से)

- 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस (23 जून तक जॉयचंदी पहाड़ मार्ग से)

यात्री कृपया ध्यान दें

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति, समय और मार्ग की जानकारी IRCTC की वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से प्राप्त करें. इन बदलावों के चलते असुविधा हो सकती है, लेकिन यह कार्य भविष्य में बेहतर रेलवे सेवा का आधार बनेगा.

यह भी पढ़ें - Good News: राशन कार्ड धारकों की आई मौज, ये राज्य सरकार जून में ही दे रही 3 महीने का राशन

Indian Railway utility news in hindi Utility News Train Cancelled Details Train cancelled train cancelled news Latest Utility News Train cancelled List Today Train Cancelled
Advertisment