/newsnation/media/media_files/2025/02/02/FCpivaler7kHuJ6RIVMP.jpg)
Train Cancelled Photograph: (News Nation)
Train Cancelled: भारत में रेल यात्रा करोड़ों लोगों की दैनिक आवश्यकता है. देश के कोने-कोने को जोड़ने वाला भारतीय रेलवे नेटवर्क दुनियाभर में अपने विशाल स्वरूप और सेवाओं के लिए जाना जाता है. लेकिन कई बार ट्रैक की मरम्मत, तकनीकी काम, या प्राकृतिक कारणों की वजह से रेलवे को कुछ ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से बंद करना पड़ता है. अगस्त 2025 और सितंबर के शुरुआती दिनों में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. आइए देखते हैं कि इन दिनों में कौन-कौन सी ट्रेनें या तो रद्द रहेंगी या फिर इनके रूट में बदलाव किया गया है.
क्यों हो रही हैं ट्रेनें रद्द?
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, अगस्त महीने में कई रूट्स पर ट्रैक मरम्मत कार्य चल रहा है. विशेष रूप से दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले कई मार्गों पर यह काम तेज़ी से जारी है. यही कारण है कि इन रूट्स पर चलने वाली कई ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं, जबकि कुछ ट्रेनों को मध्य मार्ग में ही रोककर संचालित किया जा रहा है या फिर वैकल्पिक रूट से भेजा जा रहा है.
रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें और तारीखें
हटिया – झारसुगुड़ा – हटिया मेमू एक्सप्रेस (18175/18176)
पूरी तरह रद्द रहेगी
रद्द तारीख: 18 अगस्त 2025 से 10 सितंबर 2025 तक
चर्लपल्ली – दरभंगा एक्सप्रेस (17007)
रद्द तारीखें: 26 अगस्त और 9 सितंबर 2025
दरभंगा – चर्लपल्ली एक्सप्रेस (17008)
रद्द तारीखें: 29 अगस्त और 12 सितंबर 2025
विशाखपट्टणम – बनारस एक्सप्रेस (18523)
रद्द तारीखें: 27, 31 अगस्त, 7 और 10 सितंबर 2025
बनारस – विशाखपट्टणम एक्सप्रेस (18524)
रद्द तारीखें: 28 अगस्त, 1, 8 और 11 सितंबर 2025
हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस (17005)
रद्द तारीख: 28 अगस्त 2025
रक्सौल – हैदराबाद एक्सप्रेस (17006)
रद्द तारीख: 31 अगस्त 2025
चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल (07051, 07005)
रद्द तारीखें: 30 अगस्त और 1 सितंबर 2025
रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल (07052, 07006)
रद्द तारीखें: 2 और 4 सितंबर 2025
जम्मू तवी – सम्बलपुर एक्सप्रेस (18310)
रद्द तारीख: 7 सितंबर 2025
सम्बलपुर – जम्मू तवी एक्सप्रेस (18309)
रद्द तारीख: 9 सितंबर 2025
मालदा टाउन – सूरत एक्सप्रेस (13425)
रद्द तारीख: 6 सितंबर 2025
सूरत – मालदा टाउन एक्सप्रेस (13426)
रद्द तारीख: 8 सितंबर 2025
गोरखपुर – सम्बलपुर एक्सप्रेस (15028)
रद्द तारीख: 8 सितंबर 2025
सम्बलपुर – गोरखपुर एक्सप्रेस (15027)
रद्द तारीख: 9 सितंबर 2025
क्या है यात्रियों के लिए चुनौती?
कल्पना कीजिए कि आपने सप्ताहों पहले किसी समारोह या जरूरी काम के लिए ट्रेन टिकट बुक कराया हो. पूरी तैयारी करके आप स्टेशन पहुंचें और वहां आपको पता चले कि ट्रेन रद्द हो चुकी है. न केवल आपका समय बर्बाद होता है, बल्कि यात्रा की योजना भी पूरी तरह से बिगड़ जाती है. कई यात्रियों के साथ इस तरह की स्थितियां अगस्त में हो रही हैं, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ रही हैं.
क्या करें यात्री?
इस तरह की असुविधा से बचने के लिए रेलवे यात्रियों को सुझाव दे रहा है कि वे यात्रा से पहले IRCTC की वेबसाइट, NTES ऐप, या फिर नजदीकी रेलवे पूछताछ केंद्र से अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें. इससे आप यह जान पाएंगे कि आपकी ट्रेन चल रही है या नहीं, या फिर उसमें कोई रूट चेंज, देरी, या आंशिक रद्दीकरण हुआ है या नहीं.
यह भी पढ़ें - कहीं घूमने का है प्लान तो ठहरिए, भारतीय रेलवे ने कैंसिल कर दी इतनी सारी ट्रेनें, तुरंत चेक करें लिस्ट