Train Cancelled: त्योहारी सीजन में दर्जनों ट्रेन कैंसिल, देखें रद्द ट्रेनों की लिस्ट

Train Cancelled: त्योहारी सीजन चल रहा है, ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों का कैंसिल होना वाकई परेशानी में डाल सकता है. क्योंकि इन दिनों सभी लोग कहीं न कहीं जाने की प्लानिंग में है.. वैसे से भी ट्रेन की यात्रा को सबसे ज्यादा आरामदायक और किफायती माना जाता है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Cancel-trains

Train Cancelled:  त्योहारी सीजन चल रहा है, ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों का कैंसिल होना वाकई परेशानी में डाल सकता है. क्योंकि इन दिनों सभी लोग कहीं न कहीं जाने की प्लानिंग में है.. वैसे से भी ट्रेन की यात्रा को सबसे ज्यादा आरामदायक और किफायती माना जाता है. इसलिए ही रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. आपको बता दें कि रेलवे ने लगभग एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किया है. साथ ही ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे रेलवे ने साफ-सफाई और पटरी की मरम्मत कार्य ही बताया है.. इसलिए सफर पर जाने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिल्ट चेक करना जरूरी है..

Advertisment

यह भी पढ़ें : सावधान! मकान मालिकों के लिए नया फरमान, अब किराए पर नही दे सकेंगे मकान, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव


 

रेलवे ने क्या बताया कारण 

पिछले कुछ समय से देखा जाए तो भारतीय रेलवे लगातार अपने नेटवर्क को बढ़ा रहा है. जिसके लिए अलग-अलग रेल डिवीजनों पर नई-नई रेल लाइन जोड़ी जा रही है. फिलहाल रेलवे  बिलासपुर डिवीजन के रेलवे स्टेशन पर नई लाइन जोड़ रहा है. जिसके लिए कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है.

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल 

 11 अक्टूबर, 2024 को इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

11 अक्टूबर 2024 को भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी

11 अक्टूबर, 2024 को अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है.

11 अक्टूबर, 2024 को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

 11 अक्टूबर, 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी.

 11 अक्टूबर, 2024 तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी-पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी.

11 अक्टूबर, 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन को कैंसिल किया गया है.

mumbai train cancelled latest news on train cancelled kon kon si train cancelled h Train cancelled
      
Advertisment