Train Cancelled: यात्रा पर जाने से पहले देख लें रेलवे का ये अलर्ट, कई ट्रेनों को किया कैंसिल

उत्तर पूर्व रेलवे ने 25 ट्रेनों को किया रद्द, अपने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से रेलवे की ओर से यह अहम कदम उठाया गया है. ऐसे में कई यात्रियों को अचानक कैंसिल हुई ट्रेनों के चलते परेशानी हो सकती है.

उत्तर पूर्व रेलवे ने 25 ट्रेनों को किया रद्द, अपने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से रेलवे की ओर से यह अहम कदम उठाया गया है. ऐसे में कई यात्रियों को अचानक कैंसिल हुई ट्रेनों के चलते परेशानी हो सकती है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
train cancelled

Train Cancelled: अगर आप अप्रैल और मई 2025 में ट्रेन से यात्रा की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की साबित हो सकती है. दरअसल रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से समय-समय पर कदम उठाता रहता है. इसी कड़ी में रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनों के फेरों को रद्द कर दिया गया है. यानी कुछ समय के लिए इन ट्रेनों का संचालन नहीं होगा. बता दें कि   उत्तर पूर्व रेलवे (NER) ने गोरखपुर मंडल में तीसरी रेलवे लाइन के इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई प्रमुख ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है. इस निर्णय से हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं, इसलिए पहले से जानकारी होना बेहद जरूरी है.

Advertisment

क्यों की गईं ट्रेनें रद्द?

गोरखपुर जंक्शन से गोरखपुर कैंट तक तीसरी लाइन बिछाने का काम चल रहा है, जिसमें इंटरलॉकिंग जैसी तकनीकी प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. यह कार्य रेलवे नेटवर्क को और अधिक सक्षम, तेज और सुरक्षित बनाने के लिए जरूरी है. इसी तकनीकी कार्य के चलते कई दिनों तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा.

किन ट्रेनों पर पड़ा असर?

रेलवे ने 25 ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है, जो देश के विभिन्न कोनों से होकर गुजरती हैं. इनमें पुणे, कोचुवेली, यशवंतपुर, ओखा, सिकंदराबाद, मुंबई (बांद्रा और पनवेल) और लोकमान्य तिलक टर्मिनस जैसे बड़े स्टेशन शामिल हैं.

रद्द की गई प्रमुख ट्रेनों की सूची में शामिल हैं:

- 11037/11038 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस (18 अप्रैल, 02 और 03 मई को रद्द)

- 12511/12512 गोरखपुर–कोचुवेली एक्सप्रेस (27 अप्रैल से 07 मई तक चयनित तारीखों पर रद्द)

- 12589/12590 गोरखपुर–सिकंदराबाद एक्सप्रेस (30 अप्रैल और 01 मई को रद्द)

- 12591/12592 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस (26 और 28 अप्रैल को रद्द)

- 12597/12598 गोरखपुर–छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस (22, 23, 29 और 30 अप्रैल को रद्द)

- 15017/15018 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस (27 अप्रैल से 03 मई तक प्रतिदिन रद्द)

- 15023/15024 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस (22, 24, 29 अप्रैल और 01 मई को रद्द)

- 15029/15030 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस (24, 26, 01 और 03 मई को रद्द)

- 15045/15046 गोरखपुर–ओखा एक्सप्रेस (24, 27, 01 और 04 मई को रद्द)

- 15065/15066 गोरखपुर–पनवेल एक्सप्रेस (15 अप्रैल से 05 मई तक चयनित दिनों में रद्द)

- 15067/15068 गोरखपुर–बांद्रा ट. एक्सप्रेस (16, 18, 23, 25, 30 अप्रैल और 02 मई को रद्द)

- 20103/20104 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस (19 अप्रैल से 03 मई तक प्रतिदिन रद्द)

- 22533/22534 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस (28 और 30 अप्रैल को रद्द)

इन बातों का रखें ध्यान

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की पुष्टि जरूर करें. IRCTC की वेबसाइट या रेलवे की हेल्पलाइन से ट्रेनों के रद्द/स्थगन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

इस तकनीकी कार्य से भविष्य में रेल संचालन की गुणवत्ता में सुधार होगा, लेकिन यात्रियों को अस्थायी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में वैकल्पिक यात्रा साधनों की तलाश करना समझदारी होगी. 

यह भी पढ़ें - Train Cancelled List : भारतीय रेलवे ने जारी की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, तुरंत करें चेक

यह भी पढ़ें - Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...भारतीय रेलवे ने कैंसिल कर दी इतनी ट्रेनें

utility news in hindi Train Cancelled Details Train cancelled train cancelled news Latest Utility News Train cancelled List utility breaking news Today Train Cancelled Latest Utility
      
Advertisment