Train Cancelled: रेलवे ने इस रूट पर 11 से 24 अप्रैल तक रद्द कीं 36 ट्रेनें, देखें सूची

आमतौर पर सफर के लिए यात्री सबसे ज्यादा रेलवे पर भी ही भरोसा जताते हैं. क्योंकि इससे सफर सुरक्षित और आरामदायक होता है. लेकिन कभी-कभी रेलवे जरूरी वजह के चलते ट्रेन कैसिंल कर देता है. आप भी यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Train Cancelled

Train Cancelled Photograph: (News Nation)

Train Cancelled: देशभऱ में लाखों लोग रोजाना यात्रा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) पर निर्भर रहते हैं. देश के किसी भी कोने में जाना हो तो ट्रेन ही सबसे ज्यादा सुगम और आरामदायक सफर होता है. हर वर्ग फिर चाहे वह बच्चे हों या फिर बुजुर्ग सभी को ट्रेन से सफर में सुविधा रहती है. यात्रियों की ऐसी ही सुविधाओं और सुरक्षा के लिहाज से भारतीय रेलवे की ओर से लगातार अपडेट किए जाते हैं. आप भी आने वाले दिनों में यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि रेलवे ने अप्रैल माह में कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. आइए जानते हैं किन ट्रेनों को किस रूट पर कब तक के लिए कैंसिल किया गया है औऱ इसके पीछे वजह क्या है. साथ ही बताएंगे इन सभी ट्रेनों की पूरी लिस्ट. 

Advertisment

छत्तीसगढ़ रूट पर कैंसिल की गईं 36 ट्रेनें

भारतीय रेलवे जो प्रतिदिन लाखों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य करती है. ट्रेन यात्रा अधिकतर यात्रियों की पहली पसंद होती है, क्योंकि यह न केवल सुविधाजनक बल्कि किफायती भी होती है. हालांकि, कई बार यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, खासकर तब जब ट्रेनों को अचानक रद्द कर दिया जाता है.
इसी तरह की स्थिति इस बार छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रद्द होने के कारण उत्पन्न हुई है. रेलवे इस रूट पर कुल 36 ट्रेनों को रद्द किया है. 

बिलासपुर-झारसुगुड़ा मार्ग पर चौथी रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के चलते 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक कुल 36 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 4 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है.

क्यों रद्द की गईं ट्रेनें?

रेलवे विभाग लगातार यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे ट्रैकों और संरचनाओं का आधुनिकीकरण कर रहा है. इसी कड़ी में बिलासपुर-झारसुगुड़ा मार्ग पर चौथी लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है, जिससे इस रूट पर रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. इस वजह से रेलवे को मजबूरन इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करना पड़ा है.

छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली रद्द ट्रेनों की सूची

छत्तीसगढ़ के यात्रियों को यात्रा से पहले इस सूची को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए, ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सकें.

- रायगढ़-बिलासपुर मेमू (68737) – 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रद्द

- बिलासपुर-रायगढ़ मेमू (68738) – 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रद्द

- बिलासपुर-रायगढ़ मेमू (68736) – 10 अप्रैल से 23 अप्रैल तक रद्द

- रायगढ़-बिलासपुर मेमू (68735) – 10 अप्रैल से 23 अप्रैल तक रद्द

- टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113) – 10 अप्रैल से 23 अप्रैल तक रद्द

- बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (18114) – 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रद्द

- टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस (18109) – 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रद्द

- इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस (18110) – 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रद्द

- संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस (20828) – 6 अप्रैल और 23 अप्रैल को रद्द

- जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस (20827) – 17 अप्रैल और 24 अप्रैल को रद्द

- दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (17008) – 11, 15, 18, 22 और 25 अप्रैल को रद्द

- सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस (17007) – 8, 12, 15, 19 और 22 अप्रैल को रद्द

- संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस (20822) – 12 अप्रैल और 19 अप्रैल को रद्द

- पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस (20821) – 14 अप्रैल और 21 अप्रैल को रद्द

- भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस (12880) – 10, 14, 17 और 21 अप्रैल को रद्द

- कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (12879) – 12, 16, 19 और 23 अप्रैल को रद्द

- बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस (22843) – 11 अप्रैल और 18 अप्रैल को रद्द

- पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस (22844) – 13 अप्रैल और 20 अप्रैल को रद्द

- हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस (12870) – 11 अप्रैल और 18 अप्रैल को रद्द

- मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस (12869) – 13 अप्रैल और 20 अप्रैल को रद्द

- एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस (12151) – 9, 10, 16 और 17 अप्रैल को रद्द

यात्री इन बातों का रखें ध्यान

कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ सकती है. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या स्थानीय स्टेशन से रूट की जानकारी प्राप्त कर लें. यदि आपकी ट्रेन रद्द हो गई है तो तत्काल वैकल्पिक योजना बनाएं. रेलवे काउंटर से टिकट कैंसिल कराकर रिफंड प्राप्त कर सकते हैं.

ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्री IRCTC पोर्टल के माध्यम से रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं, अगर जरूरी हो तो बस, टैक्सी या अन्य परिवहन साधनों का विकल्प तलाशें.

Indian Railway utility news in hindi Latest Utility News Latest Utility utility Train Cancelled Details Today Train Cancelled latest news on train cancelled indian railway train cancelled Train cancelled
      
Advertisment